WB Assembly Election 2021: टीएमसी की EC से मांग-कोरोना संक्रमण तेज हुआ, तीन चरणों की वोटिंग एक दिन में हो

तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।

राज्य निर्वाचन आयोग को पत्रक सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी के सुखेंदु शेखर राॅय ने कहा कि बीते 15 अप्रैल को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलेक्शन कमीशन से बचे हुए चरणों की वोटिंग एक साथ कराने की अपील की थी। यही मांग हमने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्रक सौंप किया है। 
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टियों ने 52 दिन कैंपेन कर लिया है। ऐसे में तीन चरणों के चुनाव को एक दिन में कराने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM