तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।
राज्य निर्वाचन आयोग को पत्रक सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी के सुखेंदु शेखर राॅय ने कहा कि बीते 15 अप्रैल को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलेक्शन कमीशन से बचे हुए चरणों की वोटिंग एक साथ कराने की अपील की थी। यही मांग हमने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्रक सौंप किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टियों ने 52 दिन कैंपेन कर लिया है। ऐसे में तीन चरणों के चुनाव को एक दिन में कराने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।