WB Assembly Election 2021: टीएमसी की EC से मांग-कोरोना संक्रमण तेज हुआ, तीन चरणों की वोटिंग एक दिन में हो

तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 10:38 AM IST / Updated: Apr 20 2021, 04:09 PM IST

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया है कि राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव के बाकी के तीन चरणों की वोटिंग एक ही दिन में करा ली जाए। टीएमसी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई चरणों में वोटिंग घातक हो सकती है।

राज्य निर्वाचन आयोग को पत्रक सौंपने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी के सुखेंदु शेखर राॅय ने कहा कि बीते 15 अप्रैल को टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलेक्शन कमीशन से बचे हुए चरणों की वोटिंग एक साथ कराने की अपील की थी। यही मांग हमने एक बार फिर चुनाव आयोग को पत्रक सौंप किया है। 
उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव की घोषणा के बाद से सभी पार्टियों ने 52 दिन कैंपेन कर लिया है। ऐसे में तीन चरणों के चुनाव को एक दिन में कराने में किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी ने ये क्या कर डाला-वीडियो वायरल
Ratan Tata की प्रार्थना सभा में सर्वधर्म, एक साथ दिखे सभी धर्मों के पुजारी
रतन टाटा ने क्यों नहीं की शादी? चीन से जुड़ा है एक अनसुना किस्सा। Ratan Tata Passes Away
Ratan Tata की तिरंगे में लिपटी सबसे पहली तस्वीर, अंतिम दर्शन करने उमड़ी भीड़
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts