पश्चिम बंगाल और असम के तीसरे चरण सहित केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में प्रचार का आज आखिरी दिन

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल और असम के तीसरे चरण का प्रचार आज थम जाएगा। वहीं, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी आज प्रचार का आखिरी दिन है। इन तीनों राज्यों में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 4, 2021 2:42 AM IST / Updated: Apr 04 2021, 08:13 AM IST

नई दिल्ली. पांच राज्यों-पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अपने चरम पर है। पश्चिम बंगाल और असम के तीसरे चरण का प्रचार आज थम जाएगा। वहीं, केरल, पुडुचेरी और तमिलनाडु में भी आज प्रचार का आखिरी दिन है। इन तीनों राज्यों में एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है।

जानें यह
केरल की 140, तमिलनाडु की 234, जबकि पुडुचेरी की 30 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। जबकि असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण में 27 मार्च और दूसरे चरण में 1 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरा और अंतिम चरण 6 अप्रैल को होगा। बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Latest Videos

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश: दुर्गा पूजा पंडाल में फेंका 'कॉकटेल बम', लोगों को मारा चाकू
Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi