Interview पश्चिम बंगाल में बेटियों की सुरक्षा के लिए एंटी-रोमियो स्क्वायड: देबाश्री चौधरी

पश्चिम बंगाल चुनाव में चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव अभियान अपने शबाब पर है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी ‘सोनार बांग्ला’ के नारे के साथ चुनावी फिजां में गर्मी ला रही है तो तृणमूल इसका जवाब देकर। एशियानेट ने बीजेपी के चुनाव प्रचार में प्रमुख भूमिका निभा रहीं केंद्रीय बाल विकास मंत्री देबाश्री चौधरी से बातचीत की। विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से अपना पक्ष रखा और बंगाल चुनाव अभियान के बारे में बताया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल चुनाव में चार चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। चुनाव अभियान अपने शबाब पर है। भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस दोनों जीत का दावा कर रहे हैं। बीजेपी ‘सोनार बांग्ला’ के नारे के साथ चुनावी फिजां में गर्मी ला रही है तो तृणमूल इसका जवाब देकर। एशियानेट ने बीजेपी के चुनाव प्रचार में प्रमुख भूमिका निभा रहीं केंद्रीय बाल विकास मंत्री देबाश्री चौधरी से बातचीत की। विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बेबाकी से अपना पक्ष रखा और बंगाल चुनाव अभियान के बारे में बताया।

बंगाल में आप बीजेपी की जीत के प्रति कितनी आश्वस्त हैं ?

Latest Videos

हमको विश्वास है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 200 से अधिक सीटें पश्चिम बंगाल में जीतने जा रहे हैं। हम पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं, इसका हम सबको विश्वास है।

पश्चिम बंगाल का चुनाव अभियान सांप्रदायिक रहा है, इस बारे में आप क्या सोचती हैं?

आप बंगाल को पिछले दस सालों में देखेंगे तो यहां की राजनीति को सांप्रदायिक बनाया गया। लेकिन हमारी ओर से तो ‘सबका साथ और सबका विकास‘ ही प्रमुख मुद्दा है। हम विकास के मुद्दे को साथ लेकर चल रहे हैं और हमारा नारा भी विकास ही है। हम ‘जाति, समुदाय, हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई ’ की राजनीति नहीं कर रहे हैं। हम तो केवल विकास पर बात कर रहे हैं। हमारे पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का सीधा निर्देश है कि भाजपा का अभियान विकास के मुद्दे तक ही सीमित रहे। 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुगली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो यूपी की तरह बंगाल में भी एंटी-रोमिया स्क्वायड का गठन किया जाएगा। क्या बंगाल की जनता योगी के इस कहे पर समर्थन करेगी और क्यों?

यह केवल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्टेटमेंट नहीं है बल्कि यह तो पूरी बीजेपी का बयान है। असल में पश्चिम बंगाल में महिलाएं काफी असुरक्षित हैं। आप यह देखेंगे कि महिलाओं की सुरक्षा के मामले में राज्य अंतिम पायदान पर दिखता है। मानव तस्करी के मामले में यह प्रदेश अव्वल नंबर पर है। यहां महिलाओं की सुरक्षा सबसे अहम मुद्दा है। मैं योगी आदित्यनाथ के बयान से सहमत हूं। एक महिला मुख्यमंत्री के रहते यहां की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। यहां एंटी रोमियो स्क्वायड बनेगा।

बीजेपी का सोनार बांग्ला विजन क्या है?

सोनार बांग्ला का मतलब होता है कि एक ऐसी जगह जहां शांति हो। जहां कोई राजनीतिक हिंसा न हो। एक ऐसी जगह जहां महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें, बेरोजगारों के लिए रोजगार उपलब्ध हो। यहां की राजनीति की वजह से लोगों को काफी कुछ सहना पड़ा है। हमारा मुख्य उद्देश्य राज्य से बुराईयों को खत्म करना है। यही हमारे लिए सोनार बांग्ला है। 

आपका आंकलन क्या है, कांग्रेस और लेफ्ट का इस चुनाव में क्या हाल रहेगा?

कांग्रेस और लेफ्ट समाप्त हो चुके हैं। खुद को बचाने के लिए उनको एक दूसरे के साथ आना पड़ा है। कांग्रेस और लेफ्ट ने यहां की सबसे सांप्रदायिक पार्टी आईएसएफ से हाथ मिलाया है। कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के लिए ऐसी पार्टी के साथ हाथ मिलाना बहुत ही शर्मनाक है। कम्युनिस्ट भारत से खत्म हो चुके हैं, यही हाल कांग्रेस का भी है। इन दोनों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?