
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल में गुरुवार को छठवें चरण में 43 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। इन सीटों पर 306 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। ये सीटें 4 जिलों में हैं, जहां की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है, लेकिन विधानसभा सीटें तृणमूल कांग्रेस के खाते में हैं। बता दें बंगाल में 8 फेज में चुनाव प्रक्रिया होना है। यह फेज ऐसे समय में हो रहा है, जब महामारी अपने चरम पर है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 10,784 नए केस आ चुके हैं। यहां एक दिन में 58 लोगों की मौत हो चुकी है।
UPDATE
यह है गणित
उत्तर दिनाजपुर जिला: जिले की सभी 9 सीटों, नदिया जिले की 17 में से 9 सीटों, उत्तर चौबीस परगना की 33 में से 17 सीटों और बर्धमान जिले की 24 में 8 सीटों पर चुनाव हैं। उत्तर दिनाजपुर जिले में लोकसभा की तीन सीटें दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट हैं। इन पर भाजपा के सांसद हैं। यहां पिछले विधानसभा चुनाव में 9 विधानसभा सीटों में 6 पर तृणमूल, एक पर CPM, एक पर फॉरवर्ड ब्लॉक और एक पर कांग्रेस चुनाव जीती थी।
नदिया जिला: इसमें दो लोकसभा सीटों में से एक पर भाजपा, जबकि दूसरे पर टीएमसी का सांसद है। इसमें 17 विधानसभा सीट आती हैं। इन पर तृणमूल के 13, कांग्रेस के 2 और भाजपा व लेफ्ट का एक-एक विधायक है।
उत्तर 24 परगना: यहां की दो लोकसभा सीटों पर तृणमूल और भाजपा चुनाव जीती थी। जबकि विधानसभा की 12 सीटों में से 9 पर तृणमूल, 2 पर CPM और एक पर भाजपा का कब्जा है।
पूर्व बर्धमान: यहां से तृणमूल का सांसद है। जबकि जिन 8 सीटों पर चुनाव है, उनमें 7 पर तृणमूल और एक पर लेफ्ट का विधायक है।
यह भी जानें
यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के साथ अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई।
Voted! pic.twitter.com/GSmDl7g3fu
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.