West Bengal Election: 7वें फेज में 34 सीटों के लिए सोमवार को होगा मतदान, भवानीपुर की सीट पर सबकी नजर

पश्चिम बंगाल में 7वें फेज में सोमवार को मतदान होगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग ने वोटिंग से 72 घंटे पहले प्रचार मुहिम पर रोक लगा दी थी। इस फेज में 34 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इन सीटों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के गढ़ भवानीपुर की सीट भी शामिल है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2021 10:07 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 07:08 AM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल अब समाप्ति की ओर है। बंगाल को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। बंगाल में भी सोमवार को 7वें फेज की वोटिंग के बाद सिर्फ आखिरी फेज के चुनाव बचेंगे।7वें फेज में 34 सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसमें मालदा (भाग एक), कोलकाता दक्षिण, मुर्शिदाबाद (भाग एक), पश्चिम वर्द्धमान (भाग एक) और दक्षिण दिनाजपुर जिलों की इन सीटों के लिए कुल 86,78,221 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 44,44,634 पुरुष, 42,33,358 महिलाएं और 229 थर्ड जेंडर हैं।

यह भी जानें

 

Share this article
click me!