West Bengal Election: गौतम गंभीर करेंगे रोड शो, पहले चरण की 30 सीटों पर 27 को होगी वोटिंग

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे इस बार के विधानसभा चुनाव देश की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं। इसी वजह से तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। पश्चिम बंगाल की 294 सीटों में 30 के लिए पहले चरण में 27 मार्च को वोटिंग होगी। इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौतम गंभीर यहां रोड शो करने पहुंचे।

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 5:01 AM IST / Updated: Mar 25 2021, 04:49 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों-तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार रुक जाएगा। पश्चिम बंगाल के चुनाव इस बार देश की राजनीति में एक बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गौतम गंभीर यहां रैली और रोड शो करने पहुंचे। गौतम गंभीर पश्चिमी मिदनापुर के दांतन विधानसभा में तुर्का रथताला मठ में रैली, फिर बांकुड़ा जिले के सोनामुखी विधानसभा के जोनामुखी रोड पर रोड शो और शाम को हुगली जिले चीनसुराह विधानसभा में लिटचू ताला मठ में रैली करने आए थे।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व