West Bengal election: कांग्रेस ने किया 39 प्रत्याशियों का ऐलान, देखिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और उसका गठबंधन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले 34, 13 और 3 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब अपने चरम पर हैं। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और उसका गठबंधन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले 34, 13 और 3 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कांग्रेस की नई लिस्ट में पांचवें, छठवें, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं।  इस बार कांग्रेस यहां लेफ्ट और इंडियन सेक्युलर फ्रंट(ISF) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के खाते में 92 सीटें आई हैं। कांग्रेस अब तक 89 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

जानें क्या है गणित
इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी का तर्क है कि अगर कांग्रेस लेफ्ट के साथ गठबंधन नहीं करती, तो उसका वोट प्रतिशत बढ़ता। बता दें कि अभिजीत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 5.67 प्रतिशत वोट मिले थे।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Supreme Court On Bulldozer Action: '... जज न बनें' बुलडोजर एक्शन पर SC की दो टूक, जानें क्या कहा
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts