West Bengal election: कांग्रेस ने किया 39 प्रत्याशियों का ऐलान, देखिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और उसका गठबंधन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले 34, 13 और 3 उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां अब अपने चरम पर हैं। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में वैसे तो मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच माना जा रहा है, लेकिन कांग्रेस और उसका गठबंधन अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कांग्रेस ने 39 और प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इससे पहले 34, 13 और 3 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। कांग्रेस की नई लिस्ट में पांचवें, छठवें, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग के लिए उम्मीदवारों के नाम हैं।  इस बार कांग्रेस यहां लेफ्ट और इंडियन सेक्युलर फ्रंट(ISF) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। सीटों के बंटवारे में कांग्रेस के खाते में 92 सीटें आई हैं। कांग्रेस अब तक 89 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

जानें क्या है गणित
इस संबंध में कांग्रेस के पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी का तर्क है कि अगर कांग्रेस लेफ्ट के साथ गठबंधन नहीं करती, तो उसका वोट प्रतिशत बढ़ता। बता दें कि अभिजीत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के बेटे हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 5.67 प्रतिशत वोट मिले थे।

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe का Exclusive Interview, भारत से है खास रिश्ता
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath