West Bengal Election: अमित शाह ने किया दावा-तीनों फेज में भाजपा 63-68 सीटें जीत रही

Published : Apr 09, 2021, 09:07 AM ISTUpdated : Apr 09, 2021, 03:52 PM IST
West Bengal Election: अमित शाह ने किया दावा-तीनों फेज में भाजपा 63-68 सीटें जीत रही

सार

पश्चिम बंगाल का चुनावी समर अब इंटरवल तक आ गया है। यहां चौथे चरण की 44 सीटों के लिए 10 अप्रैल को वोटिंग हो जाएगी। यानी इनके लिए चुनावी शोरगुल थम गया है। अब बचते हैं आधे यानी 4 और चरण। तृणमूल और भाजपा दोनों इन चरणों में युद्धस्तर पर प्रचार में जुट गई है। इसी समर के तहत शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में 4 चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने दावा किया कि तीनों फेज में भाजपा 63-68 सीटें जीत रही है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में 10 अप्रैल को चौथे चरण की 44 सीटों के लिए वोटिंग होगी। अब बचते हैं आधे यानी 4 और चरण। तृणमूल और भाजपा दोनों इन चरणों में युद्धस्तर पर प्रचार में जुट गई है। इसी समर के तहत शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल में 4 चुनावी कार्यक्रमों में शामिल हाेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भवानीपुर में डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी किया। उन्होंने समरेंद्र प्रसाद विश्वास (पश्चिम बंगाल में बीजेपी के संस्थापक सदस्य) के घर पर खाना खाया। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता और दिनेश त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। नड्डा यहां लगातार सक्रिय हैं। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में 34 साल से काबिज वामपंथियों को हराकर सत्ता हासिल की थी। वे पिछले 10 साल से यहां सरकार चला रही हैं। 

शाह ने कहा

  • इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा को तीन चरण में बंगाल की जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिला है। हमारे एक आकलन के हिसाब से भाजपा इन तीन चरण में 63-68 सीट जीत रही है।
  • तृणमूल कांग्रेस की निराशा उनके व्यवहार और भाषणों से साफ दिखाई ​देती है। राज्य की मुख्यमंत्री और राजनीतिक दल की अध्यक्ष ये कहती हैं कि CAPF का घेराव कर लो, मैंने ऐसा दृश्य अपने राजनीतिक जीवन में कभी नहीं देखा। वो(CM) आरोप लगा रही हैं कि गृह मंत्रालय के इशारे पर CAPF चुनाव को प्रभावित कर रहा है।  मैं दीदी को कॉमन सेंस की बात बताना चाहता हूं कि CAPF जब चुनाव के काम में लगता है, तो गृह मंत्रालय का नियंत्रण नहीं होता है। पैरामिलिट्री फोर्स पर चुनाव आयोग का नियंत्रण होता है।
  • हमारे कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला होना, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर पिछले 2-3 दिन में हमला हुआ। कल भवानीपुर में पुलिस स्टेशन में बैठे हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ TMC के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, मौन इशारा कर रहा है कि आप हिंसा करिए।
  • ममता दीदी ने घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए तीन बार संसद को परेशान किया था, आज वो ही ममता दीदी उनकी संरक्षक बनी हैं। लोग कैसे-कैसे बदलते हैं, मैं तो सोच भी नहीं सकता! 
  • वैक्सीन की कमी की जानकारी सही नहीं है। सभी राज्यों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डोज़ दी जा रही है।
  • बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कलकत्ता, उत्तर बंगाल के विकास, बंगाल की संस्कृति के लिए और बंगाल के समग्र विकास के लिए हम क्या करेंगे इसका भी रोडमैप लेकर हम बंगाल की जनता के सामने आए हैं।

यह भी जानें
बता दें कि यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके बाद 4 चरण और बचेंगे। पश्चिम बंगाल में पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास का इस्तीफा, Lionel Messi इवेंट में हंगामे के बाद फैसला
हैदराबाद की जल्लाद मां : 7 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से फेंका, मासूम की मौत