West Bengal: पहले चरण में 79% मतदान, पूर्व मेदिनीपुर में सबसे ज्यादा 82% और पुरुलिया में सबसे कम 77% वोटिंग

पश्चिम बंगाल में शाम 6.30 बजे तक 79.79% मतदान हुआ। इलाके के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा पूर्बो मेदिनीपुर में 82% मतदान हुआ। इसके  बाद बाकुरा, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में 80% मतदान हुआ। पुरुलिया में सबसे कम 77% मतदान हुआ। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सभी चरणों का मिलाकर 82.2% मतदान हुआ था।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के पहले चरण में शनिवार को मतदान हुआ। इस चरण में पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया और बांकुड़ा जिले की 30 सीटों पर चुनाव हुए। कोरोना के चलते वोटिंग में 1 घंटे का समय बढ़ाया गया। सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम को 6.30 बजे तक हुआ। बंगाल में 30 सीटों पर 191 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बंगाल में पहले चरण में टीएमसी की साख दांव पर लगी है। वहीं, भाजपा टीएमसी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए पूरा जोर लगा रही है।

शाम 6.30 बजे तक 79.79% मतदान हुआ

Latest Videos

पश्चिम बंगाल में शाम 6.30 बजे तक 79.79% मतदान हुआ। इलाके के हिसाब से देखें तो सबसे ज्यादा पूर्बो मेदिनीपुर में 82% मतदान हुआ। इसके  बाद बाकुरा, झाड़ग्राम और पश्चिम मेदिनीपुर में 80% मतदान हुआ। पुरुलिया में सबसे कम 77% मतदान हुआ। साल 2016 के विधानसभा चुनाव में सभी चरणों का मिलाकर 82.2% मतदान हुआ था।

आपस में भिड़े टीएसी और बीजेपी कार्यकर्ता

पश्चिम मिदनापुर जिले के मोहनपुर में एक मतदान केंद्र पर बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसे खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज का सहारा लिया। सुरक्षा बलों को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी।

CPIM और भाजपा कार्यकर्ताओं में झड़प

बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबोनी में एक मतदान केंद्र पर CPIM और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। दोनों पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

"6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई"

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 6 सालों में ये पहला चुनाव है जिसमें कम हिंसा हुई और लोगों ने निर्भीकता से मतदान किया। हम चुनाव आयोग को धन्यवाद और सलाह देने आए थे कि अगर लिस्टिड असामाजिक तत्वों को चुनाव से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया तो दूसरे चरण में 10% मतदान केंद्रों पर भी हिंसा नहीं होगी। हमने कुछ अपराधियों खासकर नंदीग्राम के अपराधियों की एक सूची भी चुनाव आयोग को दी है।

भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी ने कोंताई में मतदान किया। आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला, चालक घायल 

पश्चिम बंगाल में 11.40 बजे तक 36% मतदान हुआ। वहीं कांथी से खबर आई कि शुभेंदु अधिकारी के भाई की कार पर हमला हुआ है, जिसमें ड्राइवर घायल हो गया। शुवेंद्र के भाई ने कहा, मुझे पता चला कि टीएमसी के ब्लॉक अध्यक्ष राम गोविंद दास की मदद से कॉन्टाई में गाड़ी (सौमेंदु अधिकारी के) पर हमला किया गया था। सौमेंदु घायल नहीं है। ड्राइवर की पिटाई की गई। मैंने पुलिस प्रेक्षक को सूचित किया है।

पश्चिम बंगाल में सुबह 9 बजे तक 7.72 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ वेस्ट मिदनापुर में भाजपा उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि टीएमसी के लोग अशांति फैला रहे हैं। इलेक्शन कमीशन से भी शिकायत की गई।

टीएमसी डरी हुई है, वोट देने से रोका जा रहा: सुवेंदु अधिकारी के भाई

भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी ने कहा, बूथ संख्या 149 पर मतदाताओं को मतदान से वोट डालने से रोका जा रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली है। चुनाव आयोग इस पर गौर कर रहा है। हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान होना चाहिए। लोग जिसे चाहेंगे उसे चुनेंगे। टीएमसी डरी हुई है।  

पूर्वी मिदनापुर में भाजपा जिला अध्यक्ष अनूप चक्रवर्ती ने कहा, पश्चिम बंगाल के मतदान के लिए आज सुबह भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के सत्सतामल में गोलीबारी की घटना में 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। टीएमसी कार्यकर्ता ने गड़बड़ी की। वे अरगोला पंचायत क्षेत्र में लोगों को आतंकित करने की कोशिश कर रहे थे।

पश्चिमी मिदनापुर से भाजपा उम्मीदवार समित दास ने विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान किया।

इन सीटों के लिए मतदान हुआ :
पूर्व मेदिनीपुर- पटाशपुर, कांथी उत्तर, भगवानपुर, खेजुरी, कांथी दक्षिण, रामनगर और एगरा।
पश्चिम मेदिनीपुर-  दांतन, केशियारी, खड़गपुर, गड़बेता, सालबोनी और मेदिनीपुर।
झाड़ग्राम- नयाग्राम, गोपीबल्लभपुर, झाड़ग्राम,  बिनपुर।
पुरुलिया- बांदवान , बलरामपुर, बाघमुंडी, जॉयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पारा,  रघुनाथपुर ।
बांकुड़ा- सालतोरा, छातना, रानीबांध और रायपुर।


 
 

जिन 30 सीटों पर चुनाव, 2016 में भाजपा का खाता भी नहीं खुला था 
प बंगाल का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प है। यहां बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर 5 जिलों की 30 सीटों पर मतदान है। ये क्षेत्र ममता बनर्जी का गढ़ माना जाता है। यहां की 30 सीटों में से 2016 में टीएमसी ने 27 पर कब्जा किया था। जबकि भाजपा का खाता भी नहीं खुला था। वहीं, कांग्रेस दो सीटों पर और एक सीट अन्य के खाते में गई थी। लेकिन इस बार स्थिति बदली हुई नजर आ रही है। इसलिए भाजपा को काफी उम्मीदें हैं। 

इन VIP सीटों पर सबकी नजरें

सीट            BJP उम्मीदवार       TMC उम्मीदवार 
पुरुलिया       सुदीप मुखर्जी           सुजय बनर्जी
बांघमुंडी      आशुतोष महतो         सुशांत महतो
खड़गपुर       तपन भुया               दिनेन रॉय
मेदनीपुर       सामित कुमार          जुने महिला 
खेजरी          सांतनु प्रमाणिक      प्रीतम दास

कैसा रहा चुनाव प्रचार ?

पहले चरण में भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मप्र के सीएम शिवराज सिंह, भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत तमाम बड़े चेहरों को उतारा। पीएम मोदी ने पहले चरण से पहले चार रैलियां कीं। उनकी ये रैलियां पुरुलिया, कांथी, बांकुरा और खड़कपुर में रैली की। वहीं, अमित शाह और जेपी नड्डा ने भी एक दर्जन से ज्यादा रैलियां और रोड शो किए। 

वहीं, टीएमसी की चुनाव प्रचार की डोर ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी ने संभाली। ममता ने नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद व्हील चेयर से प्रचार किया। जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े चेहरे पहले चरण के चुनाव प्रचार से दूर नजर आए। 

पहले चरण में 191 प्रत्याशी मैदान में, इनमें से 48 पर क्रिमनल केस

एडीआर के मुताबिक, इस चरण में 191 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 48 पर आपराधिक मामले हैं। जबकि 42 पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। वहीं, इनमें से 19 प्रत्याशी करोड़पति हैं। जबकि चार के पास एक भी रुपए नहीं है।   

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program