अंबेडकर चाहते थे कि पाकिस्तान में प्रताड़ित दलितों को भारत लाना चाहिए, लेकिन TMC सीएए का विरोध करती है

पश्चिम बंगाल में बाकी बचे 4 चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार कर रही है। बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा यहां कई चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इससे पहले वे यहां डॉ. अंबेडकर की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। बता दें कि पांच राज्यों में से तमिलनाडु, केरल,असम और पुडुचेरी में वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जिनमें से 4 चरणों में वोटिंग कराई जा चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 4:06 AM IST / Updated: Apr 14 2021, 04:16 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को यहां कई चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पश्चिम बंगाल में बाकी बचे 4 चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार कर रही है। बता दें कि पांच राज्यों में से तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव हो रहे, जिनमें से 4 चरणों में वोटिंग कराई जा चुकी है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई का आएगा।

चुनावी सभा मे बोले नड्डा

अंबेडकर जयंती पर बोले नड्डा

चुनाव प्रचार से पहले जेपी नड्डा यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा-डॉ.भीमराव अंबेडकर ने बहुत कष्ट झेले लेकिन राष्ट्रीयता की भावना से समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा था मैं कांग्रेस के किसी भी नेता से अधिक राष्ट्रीयता की भावना से ओतप्रोत हूं। यहां की स्थानीय सरकार CAA का विरोध करती है। लेकिन डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि हमारे जिन दलित भाइयों की पाकिस्तान में प्रताड़ना हो रही है, उनको भारत लाना चाहिए और यहां बसाना चाहिए। लेकिन यहां की TMC सरकार इसका विरोध कर रही है। ममता बनर्जी की सरकार दलित विरोधी है। हमें दुख है कि दलित समाज का बेटा आनंदबर्मन पहली बार वोट देने जा रहा था। TMC के गुंडों ने उसकी जीवन लीला समाप्त कर दी और ममता दीदी ने एक शब्द नहीं बोला। हमारी अंबेडकर यात्रा पर TMC के गुंडे हमला करते हैं और बस तोड़ देते हैं। 

 

West Bengal: BJP chief JP Nadda pays tribute to Dr BR Ambedkar on his 130th birth anniversary in Kadampukur

"Despite obstacles, he never compromised with nationalism. When Congress reproached him,he wrote to Sardar Patel, "I'm a greater nationalist than any Congressmen," he says pic.twitter.com/oQHkdX7ppn

 

 

Share this article
click me!