पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। लेकिन मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। तृणमूल कांग्रेस जहां तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा उसे सत्ता से उखाड़ने पूरी कोशिश कर रही है। यहां पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोटिंग होगी। इसके लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ममता बनर्जी ने यहां चार रैलियां कीं।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों-तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां चार रैलियां कीं। पहली रैली दक्षिण 24 परगना के पत्थरप्रतिमा में, दूसरी रैली दक्षिण 24 परगना के सागर द्वीप में, तीसरी रैली पश्चिम मिदनापुर के दांतन में और चौथी रैली पश्चिम मिदनापुर में ही मिदनापुर टाउन में थी। इस बीच हेमंत सोरेन के बाद अब शरद पवार भी ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। वे एक अप्रैल को बंगाल आएंगे।
जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।