West Bengal Election: अमित शाह आज करेंगे दो पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो

Published : Apr 19, 2021, 12:06 PM IST
West Bengal Election: अमित शाह आज करेंगे दो पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो

सार

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तीन चरणों के लिए वोटिंग होना बाकी है। इसमें प्रचार करने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को यहां दो पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो करेंगे। पहली मीटिंग चाकुलिया और दूसरी कालियागंज में होगी। जबकि बालुरघाट में रोड शो होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को यहां तीन चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे यहां दो पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो करेंगे। पहली मीटिंग चाकुलिया और दूसरी कालियागंज में होगी। जबकि बालुरघाट में रोड शो होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। 

यह भी जानें
बता दें कि यहां पहले फेज में 27 मार्च को 30 सीट, 1 अप्रैल को दूसरे फेज में 30 सीट, तीसरे फेज में 6 अप्रैल को 31 सीटों और 10 अप्रैल को चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग हुई। 17 अप्रैल के पांचवें चरण में 45 सीट के साथ अब 22 अप्रैल को छठवें चरण में 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों और 29 अप्रैल को आठवें चरण में 35 सीटों पर वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई को आएगा। बंगाल में मुख्य मुकाबला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच है। ममता बनर्जी यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज हैं। इससे पहले 34 साल तक वामपंथियों ने सरकार चलाई। 

PREV

Recommended Stories

रीजनल AI इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस: गुजरात बना AI क्रांति का अग्रदूत, डिजिटल भविष्य की मजबूत नींव
जब लोग मर रहे थे तो इस तैयारी में लगे थे लूथरा ब्रदर्स, शर्मनाक है सच