अमित शाह बोले- देश का संविधान विशाल, भाजपा के सत्ता में आने के बाद गोरखाओं की समस्या होगी हल

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल में तीन पब्लिक मीटिंग और एक रोड शो करने पहुंचे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी घमासान का आधा दौर निकल चुका है। यहां 8 चरणों में चुनाव प्रक्रिया होना है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 13, 2021 4:23 AM IST / Updated: Apr 13 2021, 04:45 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. यहां हो रहे विधानसभा चुनाव में राजनीति चरम पर है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल में प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने दार्जिलिंग में गोरखा समुदाय को भरोसा दिलाया कि सत्ता में आने के बाद उनकी समस्याओं को हल कर दिया जाएगा। अमित शाह ने कहा, देश का संविधान विशाल है और इसमें हर समस्या का हल है। 

शाह बंगाल में तीन रैलियां और एक रोड शो करने पहुंचे। बता दें कि पश्चिम बंगाल में जारी चुनावी घमासान का आधा दौर निकल चुका है। यहां 8 चरणों में चुनाव प्रक्रिया होना है। पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। रिजल्ट 2 मई का आएगा।

गोरखाओं पर लगे केस वापस लिए जाएंगे
शाह ने कहा, हमारे संविधान में हर समस्या का समाधान है। डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार बंगाल में सरकार बनाने के बाद गोरखा समस्या का राजनीतिक समाधान करेगी।आपको विद्रोह नहीं करना पड़ेगा। 1986-88 में कम्युनिस्टों ने पहाड़ियों पर आग लगा दी और 1,200 गोरखाओं की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हम यह नहीं भूले हैं। दीदी ने पिछले 10 वर्षों में इस प्रवृत्ति को जारी रखा है। दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमें किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी।

दार्जिलिंग में बोले शाह

नागरकाटा में बोले शाह

 

 

 

 

Share this article
click me!