
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का सबसे अधिक शोर बंगाल में सुनाई पड़ रहा है। माना जा रहा है कि यह चुनाव देश की राजनीति को एक नई दिशा देगा। पिछले 10 साल से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस तीसरी बार वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। वहीं, भाजपा का दावा है कि इस बार बंगाल में उसकी सरकार बन रही है। बंगाल में धुंआधार चुनावी रैलियों के बीच शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बंगाल में फिर ममता बनर्जी पर गरजे। इस बीच 21 मार्च को कोलकाता में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जारी करेंगे। यह जानकारी कैलाश विजयवर्गीय ने दी।
मिदनापुर में बोले शिवराज
शिवराज सिंह ने बताई दीदी की यह परिभाषा
'मेरे लिए दीदी के डी का अर्थ डिक्टेटर(तानाशाह) है, जो लोगों के प्रति असंवेदनशील है। 'D' means Deed of spreading fear( डी का मतलब भय फैलाने का काम), जबकि आई(I) का अर्थ है एक अयोग्य सीएम(Incompetent CM)। 1906 में अंग्रेजों ने पश्चिम बंगाल को विभाजित किया और अब आपने सोनार बांग्ला को हिंदुओं और मुसलमानों में बांट दिया।'
स्वयंसेवक के घर किया भोजन
शिवराज सिंह चौहान ने आज पश्चिम बंगाल में अपने प्रवास के दौरान 15 साल से संघ के स्वयंसेवक रहे रामप्रसाद मन्ना के निवास पर भोजन का आनंद लिया। शिवराज ने ट्वीट किया-उनकी असीम आत्मीयता और स्नेह से परोसे गये स्वादिष्ट भोजन के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.