शाह बोले- जब लोग कहेंगे, मैं इस्तीफा दे दूंगा; लेकिन दीदी तैयार रहें, 2 मई को इस्तीफा देना ही पड़ेगा

गृह मंत्री अमित शाह रविवार को प बंगाल दौरे पर पहुंचे।  यहां उन्होंने शांतिपुर, रानाघाट में रोड शो किया। इसके बाद शाह ने बशीरहाट दक्षिण में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, दीदी लगातार कह रही हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें। दीदी जब लोग मुझसे कहेंगे मैं इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन आप तैयार रहें, आपको 2 मई को इस्तीफा देना पड़ेगा। 

कोलकाता. गृह मंत्री अमित शाह रविवार को प बंगाल दौरे पर पहुंचे।  यहां उन्होंने शांतिपुर, रानाघाट में रोड शो किया। इसके बाद शाह ने बशीरहाट दक्षिण में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, दीदी लगातार कह रही हैं कि अमित शाह इस्तीफा दें। दीदी जब लोग मुझसे कहेंगे मैं इस्तीफा दे दूंगा। लेकिन आप तैयार रहें, आपको 2 मई को इस्तीफा देना पड़ेगा। 

कूच बिहार हिंसा पर शाह ने कहा, बंगाल के चुनाव के चौथे चरण के मतदान में कल एक दुखद घटना हुई। एक बूथ पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। केंद्रीय सुरक्षा बल के हथियार लूटने का प्रयास किया, सुरक्षा बल को अपने बचाव में गोली चलानी पड़ी, इसमें चार लोगों की मौत हुई।

Latest Videos

ममता पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
शाह ने कहा, उसी बूथ पर गुंडों द्वारा आनंद बर्मन की हत्या की गई। इसलिए हत्या की गई कि वहां मतदान न हो। सुरक्षा बलों के हथियार लूटने की कोशिश हई, लेकिन ममता दीदी सिर्फ 4 लोगों को श्रद्धांजलि देती हैं। आनंद बर्मन को श्रद्धांजलि नहीं देती हैं। क्योंकि वे राजवंशी समुदाय से थे। मौत में भी तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति से पता चलता है कि बंगाल की राजनीति को ममता दीदी ने कितना नीचे गिराया है इसका ये एक उदाहरण है।

ममता ने भाषण देकर लोगों को भड़काया- शाह
उन्होंने कहा, उसी सीट पर ममता दीदी ने कुछ दिन पहले भाषण दिया था कि केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान आए तो उन्हें घेर लो। मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि क्या आपका भाषण उन 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार नहीं है?

'2 मई के बाद हिंसा खत्म हो जाएगी'
अमित शाह ने कहा, मैं बंगाल की जनता से वादा करता हूं कि 2 मई के बाद जब बंगाल में मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनेगी, ये चुनावी हिंसा, राजनीतिक हिंसा हमेशा के लिए बंगाल को छोड़कर चली जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts