बंगाल चुनाव: चुनाव आयोग ने DGP बदले, पुराने अधिकारी को चुनाव की कोई जिम्मेदारी नहीं देने के निर्देश

पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। इसी बीच शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने वीरेंद्र कुमार को राज्य के डीजीपी पद से हटा दिया है। साथ ही सरकार को निर्देशित किया गया है कि उन्हे चुनाव से संबंधित कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाए।
 

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. यहां होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर पहुंच गई हैं। इस बीच लगातार मिल रहीं शिकायतों को देखते हुए चुनाव आयोग ने राज्य के डीजीपी वीरेंद्र कुमार को पद से हटा दिया है। उनकी जगह पी निरंजयन को राज्य का नया DGP नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि वीरेन्द्र को चुनाव से जुड़ी कोई भी जिम्मेदारी न दी जाए। इस बीच आयोग ने CBDT को तमिलनाडु में पोस्टेड IRS अधिकारी केजी अरुण राज का तबादला कर CBDT मुख्यालय में भेजने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी जानें..

Latest Videos

किराये का मकान लिया
भाजपा की चुनौती को स्वीकार करते हुए ममता बनर्जी ने नंदीग्राम को अपनी रणभूमि बनाने का फैसला लिया था। यहां के मतदाताओं से सीधे संपर्क करने और अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में किराये का घर लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय यहां बिताया जा सके। नंदीग्राम में दूसरे चरण के दौरान 1 अप्रैल को वोटिंग होगी। भाजपा के चैलेंज को स्वीकारत हुए ममता बनर्जी ने अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर को छोड़कर नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। बता दें कि नंदीग्राम बंगाल की सत्ता में अहम रोल रखता है। यहीं से 10 साल पहले ममता ने वामपंथ का 34 साल पुराना किला ढहा दिया था। तब उनके साथ शुभेंद्रु अधिकारी साथ थे। लेकिन आज ये ममता के खिलाफ हैं। भाजपा ने उन्हें नंदीग्राम से ममता के खिलाफ टिकट दिया है। भवानीपुर विधानसभा सीट से इस बार राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय चुनाव लड़ रहे हैं।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...