West Bengal Election: मोदी 18, 21 और 24 मार्च को फिर करेंगे रैलियां, TMC सांसद शिशिर अधिकारी होंगे शामिल

Published : Mar 15, 2021, 11:32 AM ISTUpdated : Mar 15, 2021, 11:35 AM IST
West Bengal Election: मोदी 18, 21 और 24 मार्च को फिर करेंगे रैलियां, TMC सांसद शिशिर अधिकारी होंगे शामिल

सार

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स सबसे हॉट बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में तीन बड़ी रैलियां करेंगे। ये रैलियां 18, 21 और 24 मार्च को होंगी। इसमें 24 मार्च को कांथी में होने वाली रैली में टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। शिशिर अधिकारी शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं।


कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा समर पश्चिम बंगाल में माना जा रहा है। यहां पिछले 10 साल से सत्ता में काबिज ममता बनर्जी के लिए इस बार का चुनाव कड़ी चुनौती बना हुआ है। यही वजह है कि पश्चिम  पश्चिम बंगाल की पॉलिटिक्स सबसे हॉट बनी हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल में तीन बड़ी रैलियां करेंगे। ये रैलियां 18, 21 और 24 मार्च को होंगी। इसमें 24 मार्च को कांथी में होने वाली रैली में टीएमसी सांसद शिशिर अधिकारी भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं। शिशिर अधिकारी शुभेंदु अधिकारी के पिता हैं।

शिशिर अधिकारी ने कहा कि अगर उन्हें रैली में बुलाया जाता है, तो वे मोदी की जनसभा में शामिल होंगे। बता देंकि शुभेंदु नंदीग्राम से ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

PREV

Recommended Stories

तड़पता रहा युवक, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पत्नी…फिर भी नहीं मिली मदद-झकझोर देने वाला Video
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा: बिष्णुपुर के सीमावर्ती गांव में गोलीबारी, एक घायल! जानिए वजह