
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. लंबे समय तक भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में शुमार रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अब तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करेंगे। सिन्हा को टीएमसी ने उपाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद दिया है। सिन्हा ने इसी 13 मार्च को भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। इसके साथ ही उन्हें नेशनल वर्किंग कमेटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया है।
कोलकाता में टीएमसी ज्वाइन करने के बाद यशवंत सिन्हा ने कहा था कि बंगाल का चुनाव पूरे देश को एक संदेश भेजेगा। यहां भाजपा की हार जरूरी है। सिन्हा अब विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए काम करेंगे। उन्होंने ममता बनर्जी के घायल होने को सुनियोजित साजिश बताया था। सिन्हा ने काफी समय पहले दलगत राजनीति से संन्यास ले लिया था। लेकिन वे बीच-बीच में भाजपा के खिलाफ बोलते रहे। अब टीएमसी में आए गए।
जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।