WB Assembly Elections: पांचवें चरण के लिए अमित शाह का धुआंधार रोड शो, उमड़ी जबर्दस्त भीड़

Published : Apr 11, 2021, 02:29 PM IST
WB Assembly Elections: पांचवें चरण के लिए अमित शाह का धुआंधार रोड शो, उमड़ी जबर्दस्त भीड़

सार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए रोड शो किया। तीन रोड शो करने के दौरान शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

नाडिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव के लिए रोड शो किया। तीन रोड शो करने के दौरान शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

शांतिपुर से शुरू हुआ रोड शो

गृहमंत्री अमित शाह ने अपना रोड शो शांतिपुर से प्रारंभ किया। नाडिया जिले के शांतिपुर में हुए शाह के रोड शो में भारी भीड़ जुटी। 
 

PREV

Recommended Stories

कौन हैं गोवा के 'बर्च बाय रोमियो लेन' का मालिक, यह क्लब किस लिए फेमस
Goa Night Club : चश्मदीद ने बताया कैसे डांस फ्लोर पर बिछीं लाशें, सिर्फ चीख रहे थे लोग