West Bengal election: ममता बनर्जी के घायल होने से गुरुवार को जारी नहीं होगा TMC का घोषणापत्र

पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक पारा पश्चिम बंगाल में चढ़ा हुआ है। बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने पहुंचीं ममता बनर्जी घायल हो गईं। इसके चलते गुरुवार को पार्टी का जारी होने वाला घोषणा पत्र फिलहाल टाल दिया गया है।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. बुधवार को नंदीग्राम में नामांकन भरने के बाद ममता बनर्जी के घायल होने से पार्टी का गुरुवार को जारी होने वाला घोषणा पत्र फिलहाल टाल दिया गया है। बता दें कि नंदीग्राम में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने ऐलान किया था कि महाशिवरात्रि पर टीएमसी अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। लेकिन उनकी तबीयत खराब होने से इसे टाल दिया गया है।

जानें यह भी
माना जा रहा है कि तृणमूल के मेनिफेस्टो में गरीबों को लुभाने कई योजनाओं पर जोर दिया गया है। गरीबों को मुफ्त राशन देने का प्लान है। यह हर महीने घर तक पहुंचाया जाएगा। यानी लोगों को राशन की दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ममता बनर्जी की हालत में सुधार है, लेकिन डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है।

Latest Videos

जानें कब चुनाव
बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP