बंगाल में बोले योगी-दीदी इस समय इतनी नाराज हैं कि वो कह रही हैं कि जय श्रीराम बोलोगे तो जेल में डाल देंगे

हिंदुत्व के फायर ब्रांड लीडर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई चुनावी रैलियां करने पहुंचे। बता दें कि यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में अभी 5 चरणों की वोटिंग बची है। इस दौरान योगी ने ममता बनर्जी पर खूब प्रहार किए।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 3:26 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 03:00 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का शोरगुल अब सिर्फ पश्चिम बंगाल तक सिमटकर रह गया है। बंगाल में 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं, जबकि तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी की सभी सीटों पर चुनाव कराए जा चुके हैं। सभी का रिजल्ट 2 मई को आएगा। हिंदुत्व के फायर ब्रांड लीडर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिम बंगाल में कई चुनावी रैलियां करने पहुंचे। बता दें कि यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग होगी। बंगाल में अभी 5 चरणों की वोटिंग बची है।  इन्हीं चरण के लिए अब भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों पार्टियां आक्रामक शैली में चुनाव प्रचार कर रही हैं। बता दें कि बंगाल में 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है।

योगी ने कहा

जानें कब चुनाव...
पश्चिम बंगाल में पहले चरण में  294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल और तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। यहां चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। 

 

Share this article
click me!