TMC के गुंडे कानून को नहीं मानते, योगी आदित्यनाथ ने कहा- 2 मई के बाद चुन चुनकर सजा दिलवाई जाएगी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बांकुड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा, बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। भाजपा इसका समाधान करने आई है। टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2021 8:36 AM IST / Updated: Mar 16 2021, 02:08 PM IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है। इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बांकुड़ा पहुंचे। उन्होंने कहा, बंगाल के लोगों की पीड़ा ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाली है। भाजपा इसका समाधान करने आई है। टीएमसी की गुंडागर्दी और अराजकता लंबे समय तक नहीं चल पाएगी। 2 मई के बाद टीएमसी सरकार की विदाई सुनिश्चित है।

"टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते हैं"

"टीएमसी के गुंडे कानून को नहीं मानते। 2 मई के बाद जब भाजपा की सरकार आएगी तो इन गुंडों को चुन चुनकर सजा दिलवाई जाएगी। अभी भी सत्ता का दुरुपयोग रुक नहीं रहा है। भाजपा के कार्यकर्ताओं को जगह-जगह इस सभा में आने से रोका जा रहा था। ममता दीदी जय श्रीराम के नारे से बहुत चिढ़ती हैं।"

"टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया है"

"कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और टीएमसी ने बंगाल को खोखला बना दिया। बंगाल को कांग्रेस कम्यूनिस्टों और टीएमसी के गुंडों का अड्डा नहीं बनने देना है। टीएमसी सरकार गौ तस्करी करके गौ माता को कटने के लिए पहुंचा देती है। यूपी में हम गौ तस्करी नहीं होने देते हैं और गाय को कटने भी नहीं देते हैं।"

"हमारे जीवन से राम को कोई अलग नहीं कर सकता"

"हमारे जीवन से कोई राम को अलग नहीं कर सकता। जो राम से हमें अलग करने का प्रयास करेगा उसे सत्ता से वंचित होना पड़ेगा। ममता दीदी ने राम का विरोध करके तय कर लिया है कि अब बंगाल की जनता उन्हें बर्दाश्त नहीं करेगी। वे पहले भी ऐसा करती रही हैं"

Share this article
click me!