अमेरिका में 12 हजार मौतें, ट्रंप बोले- अनुमान से कम हैं आंकड़ा, WHO पर लगाया पक्षपात करने का आरोप

कोरोना वायरस से अमेरिका में अब तक 4 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 12 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। वहीं, ट्रंप ने कहा है कि मौत का आंकड़ा अनुमान के मुताबिक कम है। इसके साथ ही उन्होंने डब्लूएचओ पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया है। 

वाशिंगटन. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के संक्रमण से अमेरिका बुरी तरह से प्रभावित है। कोरोना के कहर से अमेरिका का बुरा हाल है। कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 12 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। इन सब के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए WHO पर सवाल उठाया है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा अनुमान से कम है।  

मौत के आंकड़े पर क्या बोले ट्रंप?

Latest Videos

संवाददताओं से बात करते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि मौतों का नया डेटा अनुमान से कम है। ट्रंप ने कहा, 'हम मूल रूप से अपनी सोच की तुलना में बहुत कम मौतों का आंकड़ा देख रहे हैं। मुझे लगता है कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।'

'WHO चीन की ओर ज्यादा ध्यान दे रहा'

राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर निशाना साधते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पर गंभीर आरोप लगाया है। ट्रंप ने कहा है, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका से बड़े पैमाने पर धन मिलता है। मैंने चीन के लिए यात्रा पर बैन लगाया तो वो मुझसे असहमत थे और डब्ल्यूएचओ ने मेरी आलोचना की। वे बहुत सारी चीजों के बारे में गलत थे। ऐसा लग रहा है कि उनका चीन पर ज्यादा ध्यान है। हम डब्ल्यूएचओ पर खर्च की जाने वाली धनराशि पर रोक लगाने जा रहे हैं।'

न्यूयॉर्क में शव रखने के लिए नहीं बची है जगह 

worldometers.info साइट के मुताबिक अमेरिका में मंगलवार को 33 हजार केस सामने आए हैं। जबकि 1970 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कहर से अमेरिका भयंकर तबाही के मुहाने पर खड़ा है। अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू कूमो ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सोमवार और मंगलवार (24 घंटे) के बीच कुल 731 लोगों की मौत हो गई। यह संक्रमण शुरू होने के बाद एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सीएनएन के मुताबिक, सफोक काउंटी जैसे राज्य के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां अब मुर्दाघरों में शव रखने की जगह नहीं बची।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में नाराज हुए साधु-संतों, पूछा- क्यों लगाए गए भव्य और दिव्य कुंभ के बोर्ड । Mahakumbh
महाकुंभ 2025: विधुर बाबा की कहानी, नेपाल से प्रयागराज वो भी साइकिल से...
संगम के जल से लेकर अद्भुत महासमागम बनने तक, CM Yogi ने बताई महाकुंभ 2025 की तैयारी
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया