दुनिया में कोरोनाः अब तक 83 हजार लोगों की मौत, अमेरिका में 4 लाख हुए केस; ट्रम्प ने सुनाई 'गुड न्यूज'

दुनिया भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। दुनिया के 210 देशों में 14 लाख से अधिक लोग पॉजिटिव हैं। जबकि 82 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, स्पेन, इटली और फ्रांस में संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही मौत का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 
 

वॉशिंगटन. दुनिया के 210 देशों में कोरोना का कहर जारी है। अब तक 14  लाख 31 हजार 706 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जबकि 83 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से अमेरिका, स्पेन, इटली और फ्रांस का बुरा हाल है। कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में अब तक 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं, स्पेन में भी मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। यहां अब तक 14 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, जापान में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इमरजेंसी लगा दी गई है। 

न्यूयॉर्क में सोमवार और मंगलवार के बीच कुल 731 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। यहां मुर्दाघरों में शव रखने की जगह तक नहीं मिल रही। मिस्र ने कहा है कि रमजान के दौरान न तो मस्जिदें खुलेंगी और न ही सामूहिक इफ्तार का आयोजन किया जा सकेगा। इटली में 94 डॉक्टर और 26 नर्स दम तोड़ चुके हैं। यूएन ने अफसरों से गैरजरूरी खर्च कम करने को कहा है। यूक्रेन में कोरोना का डर ऐसा कि एडवांस में कब्र तैयार की जा रही हैं। 

Latest Videos

'ट्रम्प ने सुनाई गुड न्यूज'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर बताया कि न्यूयॉर्क में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है। उन्होंने इसे गुड न्यूज बताया।

दुनिया के देशों का हाल 

अमेरिका में संक्रमण के 4 लाख मामले 

कोरोना के कहर से अमेरिका का बुरा हाल है। कोरोना वायरस से अब तक 4 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। जबकि 12 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। अमेरिका में मंगलवार को 33 हजार केस सामने आए हैं। जबकि 1970 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कहर से अमेरिका भयंकर तबाही के मुहाने पर खड़ा है। अमेरिका का न्यूयॉर्क कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 

न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रू कूमो ने मंगलवार को कहा कि राज्य में सोमवार और मंगलवार (24 घंटे) के बीच कुल 731 लोगों की मौत हो गई। यह संक्रमण शुरू होने के बाद एक दिन में हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सीएनएन के मुताबिक, सफोक काउंटी जैसे राज्य के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां अब मुर्दाघरों में शव रखने की जगह नहीं बची। इतना ही नहीं, ज्यादातर मुर्दाघरों में रेफ्रिजिरेशन यूनिट भी कम पड़ गई हैं। कुछ फॉर्महाउस से बड़े रेफ्रिजिरेटर मंगाए गए हैं। इनमें नए शवों को रखा जा रहा है। लॉन्ग आईलैंड के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि की।   

फ्रांस में मौतों का आंकड़ा 10 हजार के पार

फ्रांस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार रात एक बयान जारी किया। कहा, ‘देश में मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार के पार हो गया। फ्रांस में मंगलवार को 1414 लोगों की मौत हुई है। जबकि 11 हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं। फ्रांस में अब तक 1 लाख 9 हजार 69 लोग संक्रमित मिले हैं। 

ब्रिटेन में 55 हजार संक्रमित तो 61 सौ मौतें 

कोरोना का संकट ब्रिटेन में गहराता जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण ब्रिटेन में अब तक 6159 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 55 हजार 242 लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी तो मंगलवार को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा कि पीएम की हालत स्थिर है। 

पीएम की जगह कामकाज देख रहे विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत की। कहा, “बोरिस हमारे बॉस होने के साथ ही मित्र और सहयोगी भी हैं। उनकी हालत स्थिर है। ऑक्सीजन सपोर्ट जरूर दिया गया है लेकिन वो खुद आसानी से सांस ले पा रहे हैं। देश के सबसे बेहतरीन डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। अगर मैं अपने पीएम के बारे में कुछ जानता हूं तो वो ये कि वो एक फाइटर हैं।” ब्रिटेन में मंगलवार को तीन हजार 634 नए मामले और 786 लोगों की मौत हुई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस