न्यूजीलैंड में ज्वालामुखी फटने से मर गए थे 16 लोग, जान की बाजी लगाकर सेना ने निकाले 6 शव

न्यूजीलैंड की सेना ने व्हाइट आइलैंड द्वीप पर संवदेनशील ज्वालामुखी के पास से शुक्रवार को छह शव निकाले यह अभियान ऐसे वक्त में चलाया गया जब वहां किसी भी वक्त फिर से ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है
 

वॉकाटेन: न्यूजीलैंड की सेना ने व्हाइट आइलैंड द्वीप पर संवदेनशील ज्वालामुखी के पास से शुक्रवार को छह शव निकाले। यह अभियान ऐसे वक्त में चलाया गया जब वहां किसी भी वक्त फिर से ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है। इस अभियान में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई जो वॉकाटेन हवाईअड्डे से रवाना होकर घटनास्थल पर उतरे जहां गत सोमवार को ज्वालामुखी फटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

एक दल को इस द्वीप के सबसे संवेदनशील क्षेत्र में आठ लोगों के शव लाने के लिए भेजा गया जो ज्वालामुखी के नजदीक पड़े थे। पांच घंटे से अधिक वक्त के बाद पुलिस ने बताया कि वे छह शवों को सफलतापूर्वक ला पाए हैं। इस घटना में मारे गए कई पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के थे।

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने की सेना की तारीफ 

ज्वालामुखी में 24 घंटे के भीतर फिर से विस्फोट होने की 60 फीसदी आशंका थी फिर भी अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि यह अभियान इसलिए चलाया गया ताकि शोक संतप्त परिवारों के प्रियजनों के शव लाए जा सकें।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो से कहा, ''यह बेहद मुश्किल अभियान था लेकिन यह हमारी प्राथमिकता थी। हम सभी को घर वापस लाना चाहते थे।''

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी