
वॉकाटेन: न्यूजीलैंड की सेना ने व्हाइट आइलैंड द्वीप पर संवदेनशील ज्वालामुखी के पास से शुक्रवार को छह शव निकाले। यह अभियान ऐसे वक्त में चलाया गया जब वहां किसी भी वक्त फिर से ज्वालामुखी विस्फोट हो सकता है। इस अभियान में सेना के दो हेलीकॉप्टरों की मदद ली गई जो वॉकाटेन हवाईअड्डे से रवाना होकर घटनास्थल पर उतरे जहां गत सोमवार को ज्वालामुखी फटने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई थी और कई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एक दल को इस द्वीप के सबसे संवेदनशील क्षेत्र में आठ लोगों के शव लाने के लिए भेजा गया जो ज्वालामुखी के नजदीक पड़े थे। पांच घंटे से अधिक वक्त के बाद पुलिस ने बताया कि वे छह शवों को सफलतापूर्वक ला पाए हैं। इस घटना में मारे गए कई पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के थे।
प्रधानमंत्री ने की सेना की तारीफ
ज्वालामुखी में 24 घंटे के भीतर फिर से विस्फोट होने की 60 फीसदी आशंका थी फिर भी अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा कि यह अभियान इसलिए चलाया गया ताकि शोक संतप्त परिवारों के प्रियजनों के शव लाए जा सकें।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एबीसी रेडियो से कहा, ''यह बेहद मुश्किल अभियान था लेकिन यह हमारी प्राथमिकता थी। हम सभी को घर वापस लाना चाहते थे।''
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।