सऊदी अरब में भीषण सड़क हादसा, धू-धू कर जली तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस, 20 की मौत, 24 से अधिक घायल

सऊदी अरब में बस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई और 24 से अधिक घायल हो गए। ब्रेक फेल होने के बाद बस पुल के बैरियर से टकराकर पलट गई थी, जिसके बाद आग लगी।

मक्का। सऊदी अरब में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। तीर्थयात्रियों को मक्का ले जा रही बस में आग लग गई थी। इसके बाद बस पुल से टकरा गई। हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई और 24 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया कंपनी गल्फ न्यूज ने यह जानकारी दी है।

हादसा असीर प्रांत के अकबत शार में शाम करीब चार बजे हुआ। बस खामिस मुशायत से चली थी। बस में सवार लोग आभा क्षेत्र की ओर जा रहे थे। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार बस के ब्रेक में परेशानी आने के बाद आग लगी थी। ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित हो गई थी। वह पुल के किनारे पर बने बैरियर से टकराकर पलट गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई।

Latest Videos

 

 

अल इखबरिया टीवी ने बताया, "प्रारंभिक सूचना के अनुसार, जो अब हमें प्राप्त हुई है, इस हादसे में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है और घायलों की कुल संख्या लगभग 29 थी।" टीवी चैनल ने बताया कि मारे गए और घायल हुए लोग कई देशों के थे। हालांकि वे किस-किस देश से थे इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 

यह भी पढ़ें- अमेरिका: प्राइमरी स्कूल में फायरिंग से 3 बच्चों समेत 7 की मौत, हमला करने वाली महिला को पुलिस ने मार गिराया

बस हादसे का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है। 19 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में कितनी भयंकर आग लगी हुई है और काले धुएं का गुबार ऊपर की ओर उठ रहा है। इस दौरान धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह को दी जैल सिंह जैसे हश्र की धमकी, अमेरिका में दिया कड़ा जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi