चीन में कोरोना के 20 नए मामलों की पुष्टि, 3000 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा

चीन में रविवार को कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौतें दर्ज की गई। इस तरह देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,199 हो गई है, जबकि बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़ कर 111 हो गई। अधिकारियों ने आदेश दिया कि सोमवार से यहां पहुंचने वाले विदेशियों के लिए ‘‘विशेष इकाई’’ में 14 दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक रहना होगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 15, 2020 4:55 PM IST


बीजिंग. चीन में रविवार को कोरोना वायरस से 10 और लोगों की मौतें दर्ज की गई। इस तरह देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 3,199 हो गई है, जबकि बाहर से आये मामलों की संख्या बढ़ कर 111 हो गई। अधिकारियों ने आदेश दिया कि सोमवार से यहां पहुंचने वाले विदेशियों के लिए ‘‘विशेष इकाई’’ में 14 दिन तक अनिवार्य रूप से पृथक रहना होगा।

विदेश से आए 111 लोगों में भी कोरोना के लक्षण

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने कहा कि देशभर से कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये मामलों की पुष्टि हुई और 10 मौतें दर्ज की गईं। एनएचसी ने कहा कि शनिवार को देश के मुख्य क्षेत्र में बाहर से आये 16 नये मामले सामने आये। इसमें से पांच मामले बीजिंग, चार झेजियांग प्रांत, तीन तीन शंघाई और गांसू प्रांत और गुआंगडोंग प्रांत में एक मामला दर्ज किया गया। शनिवार के अंत तक 111 बाहर से आये मामले दर्ज किये गये हैं। बाहर से आने वाले मामले बढ़ने के साथ ही बीजिंग की स्थानीय सरकार ने घोषणा की है कि आगामी सोमवार से विदेश से शहर में आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को पृथक इकाइयों में भेजा जाएगा।

सरकारी ‘बीजिंग डेली’ ने रविवार को बताया कि विदेश से आने वाले लोगों को पहले घर में दो सप्ताह तक अनिवार्य रूप से पृथक रहने की इजाजत दी जाती थी, लेकिन अब केवल ‘‘विशेष परिस्थितियों’’ में ही लोगों को उन इकाइयों में भेजे जाने से छूट दी जाएगी जहां उन्हें रहने के लिए भुगतान करना होगा।

वुहान से हुई थी कोरोना वायरस की शुरूआत

केवल चार नये घरेलू मामले सामने आये हैं। ये सभी मामले हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में सामने आये हैं। कोरोना वायरस पिछले वर्ष दिसम्बर में वुहान में ही उभरा था और यह बाद में एक राष्ट्रीय संकट एवं महामारी में तब्दील हो गया। इसमें कहा गया कि सभी 10 मौतें वुहान में हुईं जिससे चीन के मुख्य हिस्से में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,199 हो गई।

10 हजार से ज्यादा लोगों का अभी भी चल रहा है इलाज

चीन के मुख्य हिस्से में पुष्टि किये गये मामले शनिवार के अंत तक बढ़कर 80,778 हो गए जिसमें पिछले तीन महीनों में इससे मरने वाले 3199 लोग शामिल हैं। 10,734 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है और 66911 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। शनिवार के अंत तक हांगकांग में चार मृतकों सहित 141 पुष्ट मामले, 10 मामले मकाऊ और ताईवान में एक मृतक सहित 53 मामले सामने आये हैं।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!