जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी आलमगीर पाकिस्तान में किडनैप, बनाया था पुलवामा हमले का प्लान

Published : Dec 09, 2023, 04:02 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 06:46 PM IST
Pulwama attack

सार

2019 पुलवामा हमले का साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को पाकिस्तान के हाफिजाबाद में 'अज्ञात' लोगों ने अगवा कर लिया है। 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकी हमले कराने वाले आतंकवादियों के सिर पर इन दोनों काल मंडरा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई कुख्यात आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं। इस बीच ऐसी रिपोर्ट आई है कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को हाफिजाबाद में 'अज्ञात' लोगों ने अगवा कर लिया है। आलमगीर ने 2019 में हुए पुलवामा हमले की साजिश रची थी। आलमगीर डेरा हाजी गुलाम में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसे अज्ञात कार सवारों ने अगवा कर लिया।

 

 

आलमगीर ने पुलवामा हमले की योजना बनाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
आलमगीर ने 2019 पुलवामा आतंकी हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में CRPF (Central Reserve Police Force) के 40 से अधिक जवानों की मौत हुई थी। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

आलमगीर रिश्तेदार के साथ अगवा
आलमगीर को अज्ञात कार सवारों द्वारा पाकिस्तान के हफीजाबाद में अगवा किया गया। वह एक पारिवारिक समारोह में जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे रोका और अगवा कर लिया। आलमगीर के साथ उसके एक रिश्तेदार को भी अगवा किया गया। दोनों कहां हैं इसका पता नहीं चला है।

 

 

यह भी पढ़ें- 2015 में उधमपुर हमले का मास्टर माइंड मारा गया, कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूना

पाकिस्तान की सेना और ISI ने की छापेमारी

आलमगीर को अगवा किए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) एक्शन में है। अज्ञात अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए हाफिजाबाद में कई जगह छापेमारी की गई है। अभी सेना और ISI के हाथ खाली हैं। औरंगजेब अगवा किए जाने के वक्त बाइक पर सवार था। उसकी बाइक एक सुनसान इलाके में मिली है।

 

 

यह भी पढ़ें- ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?