जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी आलमगीर पाकिस्तान में किडनैप, बनाया था पुलवामा हमले का प्लान

2019 पुलवामा हमले का साजिश रचने वाले जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को पाकिस्तान के हाफिजाबाद में 'अज्ञात' लोगों ने अगवा कर लिया है।

 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंकी हमले कराने वाले आतंकवादियों के सिर पर इन दोनों काल मंडरा रहा है। बीते कुछ दिनों में कई कुख्यात आतंकी अज्ञात हमलावरों द्वारा मारे गए हैं। इस बीच ऐसी रिपोर्ट आई है कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप आतंकवादी मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को हाफिजाबाद में 'अज्ञात' लोगों ने अगवा कर लिया है। आलमगीर ने 2019 में हुए पुलवामा हमले की साजिश रची थी। आलमगीर डेरा हाजी गुलाम में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहा था इसी दौरान उसे अज्ञात कार सवारों ने अगवा कर लिया।

 

Latest Videos

 

आलमगीर ने पुलवामा हमले की योजना बनाने में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
आलमगीर ने 2019 पुलवामा आतंकी हमले की योजना बनाने और इसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हमले में CRPF (Central Reserve Police Force) के 40 से अधिक जवानों की मौत हुई थी। हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।

आलमगीर रिश्तेदार के साथ अगवा
आलमगीर को अज्ञात कार सवारों द्वारा पाकिस्तान के हफीजाबाद में अगवा किया गया। वह एक पारिवारिक समारोह में जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात लोगों ने उसे रोका और अगवा कर लिया। आलमगीर के साथ उसके एक रिश्तेदार को भी अगवा किया गया। दोनों कहां हैं इसका पता नहीं चला है।

 

 

यह भी पढ़ें- 2015 में उधमपुर हमले का मास्टर माइंड मारा गया, कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भूना

पाकिस्तान की सेना और ISI ने की छापेमारी

आलमगीर को अगवा किए जाने के बाद पाकिस्तान की सेना और खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) एक्शन में है। अज्ञात अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए हाफिजाबाद में कई जगह छापेमारी की गई है। अभी सेना और ISI के हाथ खाली हैं। औरंगजेब अगवा किए जाने के वक्त बाइक पर सवार था। उसकी बाइक एक सुनसान इलाके में मिली है।

 

 

यह भी पढ़ें- ISIS टेरर मॉड्यूल केस में NIA का बड़ा एक्शन, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 जगहों पर छापेमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग