ईराक के कुर्दिश सोरन यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगी आग, 14 लोगों की मौत की-18 से ज्यादा झुलसे

Published : Dec 09, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 10:34 AM IST
kurdis universtiy

सार

उत्तरी ईराक के कुर्दिस्तान सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से करीब 14 लोगों की मौत की सूचना है। इस आग में 18 से ज्यादा स्टूडेंट्स के झुलसने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। 

Kurdistan's University Fire. उत्तरी ईराक के कुर्दिस्तान यूनिवर्सिटी हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की जानें चली गई हैं। इस भयानक अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन स्टूडेंट्स झुलस गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ईराकी अथॉरिटी की मानें तो आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्टल को भारी नुकसान भी पहुंचा है। यह घटना देर रात की है जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। इसी वजह से ज्यादा कैजुअलिटी हुई है।

सोरन शहर के यूनिवर्सिटी हॉस्टल में आग

ईराक के सोरन शहर हेल्थ डायरेक्टोरेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एरबिल के पूर्व में सोरन शहर के कुर्दिस्तान यूनिवर्सिटी हॉस्टल में बीती रात भयानक आग लग गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 छात्रों के झुलसने की सूचना है। अथॉरिटी की मानें तो आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। स्थानीय कुर्दिश चैनल रूदाव ब्रॉडकास्ट के फुटेज में दिखाया गया है कि बिल्डिंग के ठीक सामने फायर फाइटर्स दिखाई दे रहे हैं। यह हॉस्टल यूनिवर्सिटी की है और यहां पढ़ने वाले छात्र और टीचर ही रहते हैं।

तीसरे और चौथे फ्लोर पर लगी थी आग

लोकल टीवी चैनल ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि यह आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि हॉस्टल बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कुर्दिश रीजन के प्राइम मिनिस्टर मसरूर बरजानी ने इस हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: कैसे नागरिकों को शेल्टर बनाते हैं हमास आतंकी? IDF के 2 वीडियो ने खोल दी पोल

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?