ईराक के कुर्दिश सोरन यूनिवर्सिटी हॉस्टल में लगी आग, 14 लोगों की मौत की-18 से ज्यादा झुलसे

उत्तरी ईराक के कुर्दिस्तान सोरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में आग लगने से करीब 14 लोगों की मौत की सूचना है। इस आग में 18 से ज्यादा स्टूडेंट्स के झुलसने की भी खबर है। जानकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है।

 

Kurdistan's University Fire. उत्तरी ईराक के कुर्दिस्तान यूनिवर्सिटी हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की जानें चली गई हैं। इस भयानक अग्निकांड में करीब डेढ़ दर्जन स्टूडेंट्स झुलस गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ईराकी अथॉरिटी की मानें तो आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन हॉस्टल को भारी नुकसान भी पहुंचा है। यह घटना देर रात की है जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। इसी वजह से ज्यादा कैजुअलिटी हुई है।

सोरन शहर के यूनिवर्सिटी हॉस्टल में आग

Latest Videos

ईराक के सोरन शहर हेल्थ डायरेक्टोरेट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एरबिल के पूर्व में सोरन शहर के कुर्दिस्तान यूनिवर्सिटी हॉस्टल में बीती रात भयानक आग लग गई। इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 छात्रों के झुलसने की सूचना है। अथॉरिटी की मानें तो आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। स्थानीय कुर्दिश चैनल रूदाव ब्रॉडकास्ट के फुटेज में दिखाया गया है कि बिल्डिंग के ठीक सामने फायर फाइटर्स दिखाई दे रहे हैं। यह हॉस्टल यूनिवर्सिटी की है और यहां पढ़ने वाले छात्र और टीचर ही रहते हैं।

तीसरे और चौथे फ्लोर पर लगी थी आग

लोकल टीवी चैनल ने जानकारी दी है कि जांच के दौरान यह पाया गया है कि यह आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि हॉस्टल बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कुर्दिश रीजन के प्राइम मिनिस्टर मसरूर बरजानी ने इस हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: कैसे नागरिकों को शेल्टर बनाते हैं हमास आतंकी? IDF के 2 वीडियो ने खोल दी पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui