भारतीय राजदूत ने कतर में फांसी की सजा पाए नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों से की मुलाकात

Published : Dec 07, 2023, 05:27 PM ISTUpdated : Dec 07, 2023, 05:42 PM IST
MEA Spokesperson Arindam Bagchi

सार

कतर की जेल में बंद नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों से भारत के राजदूत ने मुलाकात की है। इन पूर्व अधिकारियों को फांसी की सजा दी गई है। भारत ने इसके खिलाफ अपील की है। 

नई दिल्ली। कतर में भारत के राजदूत ने मौत की सजा पाने वाले नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों से मुलाकात की है। इन पूर्व अधिकारियों को अक्टूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी। भारत सरकार ने गुरुवार को बताया कि रविवार (तीन दिसंबर) को भारत के राजदूत नेवी के पूर्व अधिकारियों से मिले थे।

भारत ने नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मिली मौत की सजा के खिलाफ अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत की अपील पर अब तक दो सुनवाई (23 नवंबर और 30 नवंबर को) हो चुकी है। हम मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। सभी कानूनी और दूतावास संबंधी सहायता दी जा रही है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है, लेकिन हम जो भी कर सकते हैं वह करेंगे।"

जेल में बंद नौसेना के पूर्व अधिकारियों के साथ भारत के राजदूत की मुलाकात को एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा गया है। कतर पहले इन तक कांसुलर पहुंच देने को तैयार नहीं था। अब स्थिति में सुधार दिख रही है।

कतर ने लगाया है जासूसी का आरोप
नौसेना के इन आठ पूर्व अधिकारियों पर कतर ने जासूसी का आरोप लगाया है। इन्हें कतर की खुफिया एजेंसी ने पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार किया था। दुबई में CoP28 शिखर सम्मेलन के साइड-लाइन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के शासक शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ मुलाकात की थी। इसके बाद कतर के रुख में नरमी दिख रही है।

बागची ने कहा, “आपने देखा होगा कि प्रधानमंत्री मोदी ने CoP28 के मौके पर दुबई में कतर के अमीर शेख तमीम निन हमद से मुलाकात की। उनके बीच समग्र द्विपक्षीय संबंधों के साथ ही भारतीय समुदाय की भलाई को लेकर अच्छी बातचीत हुई।” 

पीएम मोदी ने कतर के शासक के सामने उठाया मुद्दा
CoP28 के दौरान कतर के अमीर से पीएम मोदी की क्या बात हुई थी इसके बारे में विस्तृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। ऐसा प्रतीत होता है कि पीएम ने अब इस मामले को सीधे कतर के शासक के समक्ष उठाया है।

यह भी पढ़ें- खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, भिंडरावाले का था भतीजा

24 नवंबर को कतर की एक कोर्ट ने नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुनाई थी। इसके बारे में भारत सरकार ने कहा था कि उसे "गहरा झटका" लगा है। गिरफ्तार किए गए पूर्व नौसैनिकों में कमांडर पूर्णेंदु तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर संजीव गुप्ता, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बीरेंद्र कुमार वर्मा, कैप्टन सौरभ वशिष्ठ और नाविक रागेश गोपकुमार शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक और आतंकी को मारी गई गोली, जानें कौन है जमात लीडर बिलाल मुर्शीद

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?