Hindi

कौन हैं मोजतबा खामेनेई, जो अब संभालेंगे ईरान के सुप्रीम लीडर की गद्दी

Hindi

मोजतबा खामेनेई बने ईरान के सुप्रीम लीडर

मोजतबा खामेनेई को ईरान का सर्वोच्च नेता चुन लिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह ने ईरान के सर्वोच्च परिषद की बैठक में मोजतबा के नाम का प्रस्ताव रखा।

Image credits: Wikipedia
Hindi

2 महीने पहले ही लग गई थी मोजतबा के नाम पर मुहर

ईरान की एक्सपर्ट असेंबली ने 26 सितंबर को ही नए सुप्रीम लीडर का चुनाव कर लिया था। खुद खामेनेई ने असेंबली के 60 मेंबर्स के साथ सीक्रेट तरीके से उत्तराधिकारी पर फैसला लेने को कहा था।

Image credits: Getty
Hindi

इस्लामिक मामलों के एक्सपर्ट हैं मोजतबा

मोजतबा भी अपने पिता की तरह ही इस्लामिक मामलों के एक्सपर्ट हैं। वो 2009 में पहली बार तब दुनिया की नजरों में आए, जब ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शन को सख्ती से कुचला।

Image credits: Wikipedia
Hindi

शिया धर्मगुरू अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे हैं मोजतबा

मोजतबा होसैनी खामेनेई शिया धर्मगुरू अयातुल्लाह अली खामेनेई के दूसरे बेटे हैं। मोजतबा ने 1987 से 1988 तक ईरान युद्ध में भाग लिए।

Image credits: Getty
Hindi

1969 में मशहद में पैदा हुए खामेनेई के बेटे मोजतबा

मोजतबा का जन्म 1969 में मशहद में हुआ था। मोजतबा ने ग्रैजुएशन के बाद धर्मशास्त्र की पढ़ाई की। मौलवी बनने की खातिर उन्होंने कोम में तालीम ली।

Image credits: Getty
Hindi

मोजतबा को सुप्रीम लीडर बनाने 2 साल से चल रही थी तैयारी

मोजतबा खामेनेई को ईरान का सुप्रीम लीडर बनाने के लिए 2 साल से तैयारियां चल रही थीं। मोजतबा भले सरकार में नहीं थे, लेकिन देश के हर जरूरी फैसलों में उनकी भागीदारी बढ़ती जा रही थी।

Image credits: Getty
Hindi

अयातुल्लाह ने अपने बड़े बेटे मुस्तफा को क्यों नहीं बनाया वारिस?

मोजतबा की गद्दी के बीच इस बात की अटकलें भी तेज हैं कि अयातुल्लाह अली ने आखिर अपने बड़े बेटे मुस्तफा को अपना वारिस क्यों नहीं बनाया?

Image credits: Getty

Imsha Rehman के बाद इस सेलेब्रिटी का MMS हुआ लीक, 3 स्टार हुई बेपर्दा

हमास-हिजबुल्लाह के बाद अब सीरिया को सबक सिखा रहा इजराइल, किया ये काम

करोड़ों में खेल रहा पाकिस्तान का डॉली चायवाला! इस देश में खोलेगा गुमठी

Donald Trump कैबिनेट में इतने भारतवंशी? तुलसी को मिली बड़ी जिम्मेदारी