मीडिया आउटलेट्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना अक्कड़ में कालाबाजारी करने वालों द्वारा छिपाए गए ईंधन भंडारण टैंक को जब्त करने के बाद नागरिकों के बीच ईंधन वितरित कर रही थी।
लेबनान. लेबनान के उत्तरी जिले अक्कर के तेलिल शहर में रविवार तड़के एक ईंधन टैंक में विस्फोट से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 79 अन्य घायल हो गए हैं। लेबनानी सेना ने कहा कि मृतकों और घायलों में सेना के सदस्य और नागरिक शामिल हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। हालांकि इसके गुस्साई भीड़ ने टैंकर के मालिक का घर फूंक दिया है।
इसे भी पढे़ं- Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज
लेबनान के रेड क्रॉस की ओर से बताया गया कि तेलिल शहर से उसके दलों को 20 शव मिले हैं। विस्फोट में घायल हुए और झुलसे 79 लोगों को निकाला गया है। हालांकि बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई है।
मीडिया आउटलेट्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना अक्कड़ में कालाबाजारी करने वालों द्वारा छिपाए गए ईंधन भंडारण टैंक को जब्त करने के बाद नागरिकों के बीच ईंधन वितरित कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के वक्त करीब 200 लोग पास में थे। इसके अलावा, लेबनानी रेड क्रॉस ने पहले दिन में घोषणा की कि उसकी टीमें अभी भी दृश्य की तलाश कर रही हैं।
ईंधन की भारी कमी
लेबनान को तस्करी, जमाखोरी और आर्थिक संकट में फंसी सरकार की आयातित ईंधन के सुरक्षित वितरण में अक्षमता के कारण ईंधन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सीरिया की सीमा से करीब चार किलोमीटर दूर है और अभी यह साफ नहीं है कि टैंकर में भरा ईंधन तस्करी के लिए सीरिया ले जाया जा रहा था या नहीं। इससे पहले, चार अगस्त 2020 को बेरूत के बंदरगाह पर विस्फोट हुआ था। इस भयावह हादसे में कम से कम 214 लोगों की मौत हो गई थी, सैकड़ों लोग घायल हुए थे।