- Home
- World News
- Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज
Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज
कैरेबियन कंट्री हैती एक बार फिर विनाश की विभिषिका झेलने को मजबूर है। दस साल बाद भयानक भूकंप ने कम से कम तीन सौ लोगों की मौत हो गई है। कैरेबियन देश हैती में भारतीय समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 5.59 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था।
- FB
- TW
- Linkdin
कैरेबियन देश हैती में भारतीय समय के अनुसार शनिवार को शाम करीब 5.59 बजे भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस से करीब 118 किलोमीटर पश्चिम में था।
भूकंप से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। अभी भी सैकड़ों लोग मलबे के अंदर दबे हुए हैं। भूकंप के बाद डरे लोग सड़कों पर आ गए और कई लोग घरों में ही दबे रह गए।
11 साल पहले हैती में 7 तीव्रता का भूकंप आया था। उस दौरान हजारों लोगों की मौत हो गई थी।
हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने बताया कि भूकंप की वजह से बहुत सारे घर तबाह हो गए हैं, लोग मर चुके हैं और कुछ अस्पताल में हैं। जेरेमी, लेस केयस, सेंट लुइस डू सूद और लेस एंग्लिस शहरों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।
भूकंप के बाद डरे लोग सड़कों पर आ गए और कई लोग घरों में ही दबे रह गए। घायलों के इलाज के लिए को
भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि तबाही का फौरी तौर पर आंकलन करना बेहद कठिन है। मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है।
7.2 रिक्टर स्केल का भूकंप हैती के कई शहरों में मकानों को ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गए। हर ओर तबाही ही नजर आ रही।
हैती के नागरिक सुरक्षा निदेशक जेरी चांडलर ने बताया कि भूकंप की वजह से बहुत सारे घर तबाह हो गए हैं, लोग मर चुके हैं और कुछ अस्पताल में हैं। जेरेमी, लेस केयस, सेंट लुइस डू सूद और लेस एंग्लिस शहरों में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है।
पूर्वी क्यूबा और जमैका में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर ने भी इस क्षेत्र में भूकंप की सूचना देते हुए कहा कि इसकी तीव्रता 7.6 थी। क्यूबा के भूकंप केंद्र ने कहा कि इसने 7.4 की तीव्रता दर्ज की।
अलास्का में जुलाई में भी आया था 8.2 तीव्रता का भूकंप इससे पहले 28 जुलाई को भी अलास्का में भयानक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इससे लोग दहशत में आ गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 8.2 बताई गई थी। इन झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।