लेबनान में सेना की कार्रवाई के दौरान तेल टैंकर में विस्फोट से 28 लोगों की मौत, 79 लोग घायल

Published : Aug 15, 2021, 06:44 PM IST
लेबनान में सेना की कार्रवाई के दौरान तेल टैंकर में विस्फोट से 28 लोगों की मौत, 79 लोग घायल

सार

मीडिया आउटलेट्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना अक्कड़ में कालाबाजारी करने वालों द्वारा छिपाए गए ईंधन भंडारण टैंक को जब्त करने के बाद नागरिकों के बीच ईंधन वितरित कर रही थी।


लेबनान. लेबनान के उत्तरी जिले अक्कर के तेलिल शहर में रविवार तड़के एक ईंधन टैंक में विस्फोट से 28 लोगों की मौत हो गई जबकि 79 अन्य घायल हो गए हैं। लेबनानी सेना ने कहा कि मृतकों और घायलों में सेना के सदस्य और नागरिक शामिल हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि विस्फोट किस वजह से हुआ। हालांकि इसके गुस्साई भीड़ ने टैंकर के मालिक का घर फूंक दिया है।

इसे भी पढे़ं- Haiti Earthquake: अभी उबर भी नहीं पाया था कि दूसरी बार विनाश का तांडव कर गया भूकंप, अनगिनत लोग जमींदोज

लेबनान के रेड क्रॉस की ओर से बताया गया कि तेलिल शहर से उसके दलों को 20 शव मिले हैं। विस्फोट में घायल हुए और झुलसे 79 लोगों को निकाला गया है। हालांकि बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 28 तक पहुंच गई है। 

मीडिया आउटलेट्स ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से कहा कि विस्फोट उस समय हुआ जब सेना अक्कड़ में कालाबाजारी करने वालों द्वारा छिपाए गए ईंधन भंडारण टैंक को जब्त करने के बाद नागरिकों के बीच ईंधन वितरित कर रही थी। सूत्रों ने बताया कि विस्फोट के वक्त करीब 200 लोग पास में थे। इसके अलावा, लेबनानी रेड क्रॉस ने पहले दिन में घोषणा की कि उसकी टीमें अभी भी दृश्य की तलाश कर रही हैं।

ईंधन की भारी कमी
लेबनान को तस्करी, जमाखोरी और आर्थिक संकट में फंसी सरकार की आयातित ईंधन के सुरक्षित वितरण में अक्षमता के कारण ईंधन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। सीरिया की सीमा से करीब चार किलोमीटर दूर है और अभी यह साफ नहीं है कि टैंकर में भरा ईंधन तस्करी के लिए सीरिया ले जाया जा रहा था या नहीं। इससे पहले, चार अगस्त 2020 को बेरूत के बंदरगाह पर विस्फोट हुआ था। इस भयावह हादसे में कम से कम 214 लोगों की मौत हो गई थी, सैकड़ों लोग घायल हुए थे। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?