पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में सोमवार को एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत में 29 लोगों की मौत की खबर है। बस सियालकोटसे राजनपुर जा रही थी। इसमें ज्यादातर लोग ईद की छुट्टी पर घर के लिए निकले थे।
सियालकोट. पाकिस्तान में सोमवार का दिन मौत का सैलाब लेकर आया। पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान में एक यात्री बस और ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत में 29 लोगों की मौत हो गई। बस सियालकोटसे राजनपुर जा रही थी। इसमें ज्यादातर लोग ईद की छुट्टी पर घर के लिए निकले थे। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
बस के परखच्चे उड़े
डेरा गाजी के कमिश्नर डॉ. इरशाद अहमद ने हादसे की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों और घायलों को डीएचक्यू टीचिंग अस्पताल पहुंचाया गया। गृहमंत्री शेख राशिद ने हादसे पर दु:ख जताया है। उन्होंने कहा कि ईदुल अजहा की आगामी छुट्टी पर घर वापस जाने वालों के लिए यह हादसा किसी आपदा से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें
चीन ने की पाकिस्तान में हुए विस्फोट की जांच की मांग, कहाः अगर आतंकवादी हमला तो सख्त कार्रवाई हो
Shocking Videos: इस देश में गली-गली में लुटेरे; जगह-जगह आगजनी-हिंसा; कोई सेफ नहीं