29 साल के इस युवक की गजब है कहानी, आराम करने के लिए छोड़ दी नौकरी, नूडल्स खाकर मिटाता है भूख

चीन में रहने वाले ली शु ने आराम करने के लिए अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी और अब वह एक पार्क में टेंट लगाकर रह रहा है। इतना ही नहीं उसे इस तरह की जिंदगी काफी पसंद है और अब वह काम करना नहीं चाहता है।

Danish Musheer | Published : May 21, 2023 10:32 AM IST

बीजिंग: आज कल जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो गई है। ऐसे में लोग अब सुकून की तलाश कर रहे हैं। इस बीच आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, जब लोग अपना काम-धाम छोड़ कर दूर-दराज इलाकों में चले जाते हैं। ऐसा ही एक मामला भारत के पड़ोसी देश चीन से आया है, जहां एक 29 साल के व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए नौकरी छोड़ दी, क्योंकि वह कारपोरेट कल्‍चर से तंग आ गया था।

जानकारी के मुताबिक ली शु नाम के शख्स ने न सिर्फ नौकरी छोड़ी दी, बल्कि जब पैसा कम पड़ा तो उसने अपने खर्चों में कटौती की और टेंट में रहना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबकि वह अब भी काम पर लौटना नहीं चाहता। वह अभी भी सिर्फ आराम औऱ आराम करना चाहता है।

Latest Videos

2018 में छोड़ दी थी नौकरी

बता दें कि ली शु ने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी और अपना ज्यादातर समय अपने किराए के अपार्टमेंट में बिताने लगा, लेकिन जल्‍द ही उसे महसूस हो गया कि उसकी बचत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। इसके बाद उसने अपने रोजमर्रा के खर्चों में कटौती करने शुरू कर दी। अब वह दिनभर में सिर्फ 120 रुपए खर्च करने लगा। हालांकि, जल्द ही उसकी सेविंग खत्म हो गई।

टेंट में रहता है युवक

इसके बाद उसने अपना सामान बेच दिया, जिससे उसे तकरीबन 5 हजार रुपये मिले। इन पैसों से उसने एक टेंट खरीदा और पार्क में रहने लगा। बता दें कि वह पिछले 200 दिन से उसी पार्क में रह रहा है। वह अब भाग-दौड़ भरी जिंदगी में वापस लौटना नहीं चाहता है।

नूडल्‍स खाकर बिता रहा जीवन

ली शु के पास इस समय सबसे कीमती चीज उसका पुराना टेंट है। वह नूडल्‍स और पकौड़ी जैसे सस्ते फूड खाता है। कभी-कभी खाना बनाने का मन करे तो सिर्फ आलू और अंडे पका लेता है। पानी के लिए उसे काफी दूर पैदल जाना पड़ता है।

दूसरो लोगों की मदद से फोन चार्ज

फोन चार्ज करने के लिए भी उसे दूसरों की मदद लेनी पड़ रही है, क्‍योंकि उसके तंबू में इलेक्‍ट्र‍िस‍िटी नहीं है। इसके बावजूद उसे यह जीवन पसंद आ रहा है। शु का कहना है कि यहां मुझे को डांटने वाला नहीं है और न कोई मुझे ऑर्डर देता है। यहां मुझे काफी शांत‍ि और सुकून मिल रहा है। धीरे-धीरे मैं इन पर‍िस्‍थ‍ित‍ियों का आदी हो जाऊंगा।

दोस्‍तों की पेशकश भी ठुकराई

युवक ने चीनी पत्रकारों से कहा, "मुझे नौकरी की कोई कमी नहीं है। मेरे कई दोस्‍तों ने जॉब के ऑफर दिए हैं। कुछ ने घर भी ऑफर किया ताकि मैं वहां जाकर रह सकूं। कुछ ने पैसे देने की पेशकश भी की ताकि मैं अपना कारोबार शुरू कर सकूं, लेकिन इन सबसे जीवन की फ‍िर वही भागदौड़ शुरू हो जाएगी, जो मैं नहीं चाहता।मैं अपनी सरल और कम खर्चे वाली सुकून की जिंदगी जीना चाहता हूं।"

यह भी पढ़ें- अब जमीन पर उतरेगा चांद, हर साल 25 लाख लोग करेंगे दीदार, अरबों की लागत से पूरा होगा प्रोजेक्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts