टोंटी चोर निकला इमरान खान की पार्टी का बड़ा नेता, बिजली के तार और पाइप भी किया चोरी

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ दर्ज 11 मामलों में 22 मई को सुनवाई होने वाली है। इनमें से एक केस नल की चोरी से जुड़ा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पुलिस ने लाहौर हाई कोर्ट (LHC) में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ दायर मामलों की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि फवाद चौधरी के ऊपर कुल 11 केस दर्ज हैं, जिसमें से एक मामला टॉयलेट से नल चुराने से जुड़ा है। यह जानकारी खुद पीटीआई नेता ने मांगी थी।

फवाद चौधरी ने अपने ऊपर लगे मामलों की जानकारी हासिल करने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस संबंध में पुलिस ने उनके खिलाफ दायर मामलों की डिटेल कोर्ट में पेश की। बता दें कि सोमवार को उनके खिलाफ दर्ज सभी 11 मामलों की सुनाई होगी।

Latest Videos

प्राइमरी स्कूल से बिजली के तारों की चोरी

जानकारी के मुताबिक PTI नेता के खिलाफ मुल्तान छावनी थाने में बिजली के तारों की चोरी का केस दर्ज है। इस मामले की शिकायत मुजफ्फर हनीफ ने दर्ज कराई थी। यह मामला एक स्कूल से पाइप और नल चोरी का है। इसके अलावा फवाद पर खैरपुर भट्टा सरकारी प्राइमरी स्कूल से बिजली के तारों की चोरी में शामिल होने का भी आरोप है।

अलग-अलग थानों में फवाद के खिलाफ दर्ज हैं केस

इसके अलावा उनके खिलाफ मुल्तान पुलिस ने उनके खिलाफ जलीलाबाद, मुल्तान और पुरानी कोतवाली थाने में एक-एक मामला दर्ज किया था। रिपोर्टों के अनुसार, इनमें से एक मामले में वह निर्दोष साबित हो चुके हैं, जबकि दो अन्य मामलों को खारिज कर दिया गया था। उनके खिलाफ लाहौर के सरवर रोड और रेस कोर्स पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज है। इसके अलावा फवाद चौधरी अटक, झेलम और फैसलाबाद के पुलिस थानों में भी आरोपों का सामना कर रहे हैं।

वकील ने फर्जी मुकदमों पर चिंता व्यक्त

कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई के दौरान फवाद चौधरी के वकील ने उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित, फर्जी मुकदमों को दायर करने के बारे में चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि अदालत को हर एक मामले की बारीकियों को समझाना चाहिए और पूर्व मंत्री को परेशान होने रोकना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 22 मई तक के लिए टाल दी थी।

यह भी पढ़ें- Pakistan: 500 से अधिक महिलाओं की तलाश कर रही पंजाब पुलिस, जानिए क्या है मामला?

Share this article
click me!

Latest Videos

1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
कैसे संत बन सकता है आज का युवा? पेड़ वाले बाबा ने बताया सबसे बड़ा रहस्य । Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य