टोंटी चोर निकला इमरान खान की पार्टी का बड़ा नेता, बिजली के तार और पाइप भी किया चोरी

Published : May 21, 2023, 03:04 PM IST
imran khan with pti leader

सार

पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ दर्ज 11 मामलों में 22 मई को सुनवाई होने वाली है। इनमें से एक केस नल की चोरी से जुड़ा है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान पुलिस ने लाहौर हाई कोर्ट (LHC) में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी के खिलाफ दायर मामलों की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि फवाद चौधरी के ऊपर कुल 11 केस दर्ज हैं, जिसमें से एक मामला टॉयलेट से नल चुराने से जुड़ा है। यह जानकारी खुद पीटीआई नेता ने मांगी थी।

फवाद चौधरी ने अपने ऊपर लगे मामलों की जानकारी हासिल करने के लिए लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस संबंध में पुलिस ने उनके खिलाफ दायर मामलों की डिटेल कोर्ट में पेश की। बता दें कि सोमवार को उनके खिलाफ दर्ज सभी 11 मामलों की सुनाई होगी।

प्राइमरी स्कूल से बिजली के तारों की चोरी

जानकारी के मुताबिक PTI नेता के खिलाफ मुल्तान छावनी थाने में बिजली के तारों की चोरी का केस दर्ज है। इस मामले की शिकायत मुजफ्फर हनीफ ने दर्ज कराई थी। यह मामला एक स्कूल से पाइप और नल चोरी का है। इसके अलावा फवाद पर खैरपुर भट्टा सरकारी प्राइमरी स्कूल से बिजली के तारों की चोरी में शामिल होने का भी आरोप है।

अलग-अलग थानों में फवाद के खिलाफ दर्ज हैं केस

इसके अलावा उनके खिलाफ मुल्तान पुलिस ने उनके खिलाफ जलीलाबाद, मुल्तान और पुरानी कोतवाली थाने में एक-एक मामला दर्ज किया था। रिपोर्टों के अनुसार, इनमें से एक मामले में वह निर्दोष साबित हो चुके हैं, जबकि दो अन्य मामलों को खारिज कर दिया गया था। उनके खिलाफ लाहौर के सरवर रोड और रेस कोर्स पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज है। इसके अलावा फवाद चौधरी अटक, झेलम और फैसलाबाद के पुलिस थानों में भी आरोपों का सामना कर रहे हैं।

वकील ने फर्जी मुकदमों पर चिंता व्यक्त

कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई के दौरान फवाद चौधरी के वकील ने उनके खिलाफ राजनीतिक रूप से प्रेरित, फर्जी मुकदमों को दायर करने के बारे में चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि अदालत को हर एक मामले की बारीकियों को समझाना चाहिए और पूर्व मंत्री को परेशान होने रोकना चाहिए। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 22 मई तक के लिए टाल दी थी।

यह भी पढ़ें- Pakistan: 500 से अधिक महिलाओं की तलाश कर रही पंजाब पुलिस, जानिए क्या है मामला?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?