मातम में बदला फुटबॉल स्टेडियम, मैच को दौरान मची भगदड़, हर तरफ मची चीख-पुकार

अल सल्वाडोर की राजधानी स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब फुटबॉल फैन एक स्थानीय टूर्नामेंट देखने के लिए स्टेडियम में जमा हुए थे।

सैन सल्वाडोर: अल सल्वाडोर की राजधानी स्थित एक फुटबॉल स्टेडियम में भगदड़ मच गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब फुटबॉल फैन एक स्थानीय टूर्नामेंट देखने के लिए स्टेडियम में जमा हुए थे। पुलिस के मुताबिक घटना उस समय हुई जब कुस्कटलान स्टेडियम में अलियांजा और FAC की टामों के बीच मैच हो रहा था।

पुलिस का कहना है कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्टेडियम का गेट बंद होने के बाद बड़ी संख्या में फैंस ने मैदान में घुसने की कोशिश की। अधिकारियों का मानना है कि बड़ी संख्या में मैच के नकली टिकट बेच गए, जिससे दर्शकों की संख्या बढ़ गई और गेट बंद होने का बाद वहीं मौजूद भीड़ के कंट्रोल से बाहर हो गई।

Latest Videos

भगदड़ के मद्देनजर मैच को सस्पेंड कर दिया गया और इमरजेंसी कर्मी स्टेडियम मे मौजूद लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। मैदान में अब तक सैकड़ों पुलिस अधिकारियों,सैनिकों और एम्बुलेंस को तैनात कर दिया गया है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा

घटना को लेकर पुलिस निदेशक मौरिसियो अरियाजा ने मीडिया से कहा कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

500 से अधिक लोगों का इलाज

इस बीच इमरजेंसी सर्विस ग्रुप कोमांडोस डी सल्वामेंटो के प्रवक्ता कार्लोस फ्यूएंटेस ने कहा कि हादसे में घायल हुए 500 से अधिक लोगों का इलाज किया जा रहा है। फ्यूएंटेस ने बताया कि लगभग 100 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ में सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

साल्वाडोर फुटबाल फेडरेशन ने रद्द किए मैच

वहीं, अल साल्वाडोर फुटबाल फेडरेशन ने हादसे पर अफसोस जताते हुए कहा कि उसने रविवार को होने वाले सभी राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही फेडरेशन ने हादसे मे प्रभावित हुए लोगों के परिवारों के साथ एकजुटता वयक्त की।

यह भी पढ़ें- वैगनर ग्रुप जो भाड़े पर मचाती है कोहराम, जानिए क्या है यह और कितना पैसा करती है चार्ज?

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !