किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्र लिंचिंग का शिकार, भारत ने एडवाइजरी जारी कर दी सलाह, विदेश मंत्री न दी ये हिदायत

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्र लिंचिंग का शिकार हो गए हैं। घटना तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने अपने छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। भारत के विदेश मंत्री ने भी बयान जारी कर हिदायत दी है। 

Yatish Srivastava | Published : May 18, 2024 5:38 AM IST / Updated: May 18 2024, 11:41 AM IST

वर्ल्ड डेस्क। किर्गिस्तान में लिचिंग का मामला सामने आया है। यहां छात्रों के बीच लिंचिंग की घटना में 3 पाकिस्तानी छात्र की मौत हो गई है।  लिंचिंग का शिकार हो गए हैं। घटना तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने अपने छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। भारत के विदेश मंत्री ने भी बयान जारी कर हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल स्टूडेंट्स छात्रों के बीच मारपीट और झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से किर्गिज छात्र विदेशी छात्रों पर हमला कर रहे हैं।

3 पाकिस्तानी छात्रों ने गंवाई जान
किर्गिस्तानी में लिंचिग की घटना में 3 पाकिस्तानी छात्र की जान चली गई है। किर्गिज छात्रों ने पाकिस्तानी छात्रों को अचानक घेरकर पीटना शुरू कर दिया था। इस घटना से किर्गिस्तान से पाकिस्तान और भारत समेत उन सभी देशों में सनसनी फैल गई है जहां से छात्र यहां पढ़ाई करने आए हैं। घटना के बाद से पाकिस्तान छात्रों की ओर से बयान आ रहे हैं कि पाकिस्तानी एंबेसी और पाकिस्तान की सरकार की ओर से कई मदद नहीं दी जा रही है। पाकिस्तानी एंबेसी से कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं की गई है। 

Latest Videos

पढ़ें फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में इमरजेंसी की घोषणा, हिंसा और विरोध में 4 मौत के बाद सरकार का निर्णय

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर
किर्गिस्तान में लिंचिंग की घटना को लेकर भारत ने भी अपने स्टूडेंट्स को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यह भी कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किर्गिस्तान सरकार भी अलर्ट हो गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन घर से बाहर बिना कारण न निकलें। कोई आवश्यकता हो तो तुरंत एंबेसी से संपर्क करें। एंबेसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0555710041 जारी किया गया है। कभी भी इसपर कॉल किया जा सकता है।  

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
मामले में एस जयशंकर ने ट्वीट किया है कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति शांत है। छात्रों को एंबेसी के लगातार सपर्क में रहने की सलाह दी जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट