किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्र लिंचिंग का शिकार, भारत ने एडवाइजरी जारी कर दी सलाह, विदेश मंत्री न दी ये हिदायत

Published : May 18, 2024, 11:08 AM ISTUpdated : May 18, 2024, 11:41 AM IST
lynching

सार

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्र लिंचिंग का शिकार हो गए हैं। घटना तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने अपने छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। भारत के विदेश मंत्री ने भी बयान जारी कर हिदायत दी है। 

वर्ल्ड डेस्क। किर्गिस्तान में लिचिंग का मामला सामने आया है। यहां छात्रों के बीच लिंचिंग की घटना में 3 पाकिस्तानी छात्र की मौत हो गई है।  लिंचिंग का शिकार हो गए हैं। घटना तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत के बाद भारत ने अपने छात्रों के लिए गाइडलाइन जारी की है। भारत के विदेश मंत्री ने भी बयान जारी कर हिदायत दी है। जानकारी के मुताबिक किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल स्टूडेंट्स छात्रों के बीच मारपीट और झगड़े का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद से किर्गिज छात्र विदेशी छात्रों पर हमला कर रहे हैं।

3 पाकिस्तानी छात्रों ने गंवाई जान
किर्गिस्तानी में लिंचिग की घटना में 3 पाकिस्तानी छात्र की जान चली गई है। किर्गिज छात्रों ने पाकिस्तानी छात्रों को अचानक घेरकर पीटना शुरू कर दिया था। इस घटना से किर्गिस्तान से पाकिस्तान और भारत समेत उन सभी देशों में सनसनी फैल गई है जहां से छात्र यहां पढ़ाई करने आए हैं। घटना के बाद से पाकिस्तान छात्रों की ओर से बयान आ रहे हैं कि पाकिस्तानी एंबेसी और पाकिस्तान की सरकार की ओर से कई मदद नहीं दी जा रही है। पाकिस्तानी एंबेसी से कोई गाइडलाइन भी जारी नहीं की गई है। 

पढ़ें फ्रांस के न्यू कैलेडोनिया में इमरजेंसी की घोषणा, हिंसा और विरोध में 4 मौत के बाद सरकार का निर्णय

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर
किर्गिस्तान में लिंचिंग की घटना को लेकर भारत ने भी अपने स्टूडेंट्स को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यह भी कहा है कि हालात पर नजर रखी जा रही है और किर्गिस्तान सरकार भी अलर्ट हो गई है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन घर से बाहर बिना कारण न निकलें। कोई आवश्यकता हो तो तुरंत एंबेसी से संपर्क करें। एंबेसी की ओर से हेल्पलाइन नंबर 0555710041 जारी किया गया है। कभी भी इसपर कॉल किया जा सकता है।  

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान
मामले में एस जयशंकर ने ट्वीट किया है कि बिश्केक में भारतीय छात्रों के सुरक्षा को लेकर निगरानी की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति शांत है। छात्रों को एंबेसी के लगातार सपर्क में रहने की सलाह दी जा रही है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?