
वर्ल्ड डेस्क। उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति किम जोन ने देश का परमाणु शक्ति को बढ़ाने का संकल्प लिया है। ऐसे में उत्तरी कोरिया ने एक फायर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। किम जोन ने देश की न्यूक्लियर पावर को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है। किम ने एक नई ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम के सटीक होने और विश्वसनीयता का आंकलन करने के मिशन पर पूर्वी सागर यानी जापान सागर में इसका सफल परीक्षण किया है। राष्ट्रपति किम जोन ने मिसाइल परीक्षण को लेकर खुशी जताई है।
दक्षिण कोरियाई की सरकार ने मिसाइल परीक्षण के सूचना देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने कई संदिग्ध शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों की टेस्टिंग की है। सियोल ने मिसाइल परीक्षण की इस घटना को उत्तर कोरिया के पूर्वी वॉनसन क्षेत्र से लगे तट पर पानी में कई उड़ने वाली वस्तुएं, जिन्हें छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें माना जाता है के रूप बताया है।
300 किमी रेंज है क्षमता
सियोल में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि बैलेस्टिक मिसाइलों ने लगभग 300 किमी की दूरी तय की है। उन्होंने ये भी कहा कि सेना ने "एडिशनल लॉन्च की तैयारी को लेकर काफी अलर्ट रहने के साथ सतर्कता और सर्विलांस को मजबूत रखा है। उन्होंने वाशिंगटन और टोक्यो के साथ इस परीक्षण की जानकारी साझा की।
उत्तर कोरिया की ओर से लगातार अधिक कठिन टेस्टिंग के प्रॉसेस में ये सबसे नई टेस्टिंग थी। बीते कुछ महीनों में उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइलें, सामरिक रॉकेट और हाइपरसोनिक हथियार भी लॉन्च कि हैं। राष्ट्रपति अपने सैन्य शक्ति को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं उत्तर कोरिया पर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग में हथियार सप्लाई करने के भी आरोप लग रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।