उत्तर कोरिया ने लॉन्च की फायर बैलिस्टिक मिसाइल, किम जोन का न्यूक्लियर पावर बढ़ाने पर जोर, जानें क्या है क्षमता

उत्तर कोरिया ने फायर बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इसके साथ ही राष्ट्रपति ने किम जोन ने देश की न्यूक्लियर पावर को बढ़ाने पर जोर दिया है। 

वर्ल्ड डेस्क। उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति किम जोन ने देश का परमाणु शक्ति को बढ़ाने का संकल्प लिया है। ऐसे में उत्तरी कोरिया ने एक फायर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। किम जोन ने देश की न्यूक्लियर पावर को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया है। किम ने एक नई ऑटोनोमस नेविगेशन सिस्टम के सटीक होने और विश्वसनीयता का आंकलन करने के मिशन पर पूर्वी सागर यानी जापान सागर में इसका सफल परीक्षण किया है। राष्ट्रपति किम जोन ने मिसाइल परीक्षण को लेकर खुशी जताई है।  

दक्षिण कोरियाई की सरकार ने मिसाइल परीक्षण के सूचना देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने कई संदिग्ध शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइलों की टेस्टिंग की है। सियोल ने मिसाइल परीक्षण की इस घटना को उत्तर कोरिया के पूर्वी वॉनसन क्षेत्र से लगे तट पर पानी में कई उड़ने वाली वस्तुएं, जिन्हें छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें माना जाता है के रूप बताया है।

Latest Videos

पढ़ें नए साल में भी दुनिया को डराएंगे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग, बताया- बनाएंगे अधिक परमाणु हथियार

300 किमी रेंज है क्षमता
सियोल में ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा है कि बैलेस्टिक मिसाइलों ने लगभग 300 किमी की दूरी तय की है। उन्होंने ये भी कहा कि सेना ने "एडिशनल लॉन्च की तैयारी को लेकर काफी अलर्ट रहने के साथ  सतर्कता और सर्विलांस को मजबूत रखा है। उन्होंने वाशिंगटन और टोक्यो के साथ इस परीक्षण की जानकारी साझा की।  

उत्तर कोरिया की ओर से लगातार अधिक कठिन टेस्टिंग के प्रॉसेस में ये सबसे नई टेस्टिंग थी। बीते कुछ महीनों में उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइलें, सामरिक रॉकेट और हाइपरसोनिक हथियार भी लॉन्च कि हैं। राष्ट्रपति अपने सैन्य शक्ति को मजबूत करने पर जोर दे रहे हैं। वहीं उत्तर कोरिया पर पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ जंग में हथियार सप्लाई करने के भी आरोप लग रहे हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara