दादी ने चार साल की पोती को पिलाई व्हिस्की की पूरी बोतल, बच्ची की मौत के बाद कहा- मैंने सब बर्बाद कर दिया

Published : May 05, 2022, 11:01 AM IST
दादी ने चार साल की पोती को पिलाई व्हिस्की की पूरी बोतल, बच्ची की मौत के बाद कहा- मैंने सब बर्बाद कर दिया

सार

एक दादी की गलती पूरे परिवार पर भारी पड़ गई। दादी को अपनी पोती की एक बात इतनी बुरी लगी कि उसे सख्त सजा दे डाली। इस सजा से चार साल की बच्ची की मौत हुई और यह सब उसकी मां की आंखों के सामने हुआ। अब दादी और मां जेल में हैं। 

नई दिल्ली। चार साल की एक बच्ची की मौत की हैरान करने वाली वजह सामने आई है। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने बच्ची की दादी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि दादी ने बच्ची को जबरदस्ती शराब की पूरी बोतल पिलाई, जिससे उसकी हालत गंभीर हुई और बाद में मौत हो गई। इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि जब यह सब हो रहा था, तब बच्ची की मां ये सब अपनी आंखों से देख रही थी, मगर उसने कुछ नहीं किया। 

दरअसल, मामला अमरीका के लूसियाना का है। यहां 53 साल की महिला रोक्सेन पर आरोप है कि उसने अपनी चार की पोती को सजा के तौर पर जबरदस्ती शराब पिलाई। शराब की मात्रा इतनी ज्यादा हो गई कि बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। बाद में उसकी मौत हो गई। बच्ची की 28 साल की मां काजाह यह सब होते अपनी आंखों से देख रही थी, मगर उसने इस घटना का विरोध नहीं किया और चुपचाप सब कुछ देखती रही। पुलिस ने रोक्सेन और काजाह दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। 

बच्ची ने व्हिस्की की एक घूंट पी ली थी, जिससे दादी नाराज थीं
बीते गुरुवार को हुई इस घटना में पुलिस को बच्ची की मौत की सूचना मिली थी। जांच में पता चला कि उसके खून में एल्कोहल का लेवल 0.68 तक पहुंच गया था। अमरीकी कानून के तहत यह सीमा से बहुत ज्यादा था। पुलिस जब बच्ची के घर पहुंची तो वह बेसुध पड़ी थी। पूछने पर उसके भाई-बहन ने पुलिस को बताया कि दादी उससे नाराज थीं। बच्ची ने गलती से व्हिस्की का एक घूंट पी लिया था। यह बात दादी को पता  चली तो वह बेहद नाराज हुईं और उन्होंने सजा के तौर पर उसे पूरी बोतल पीने को कहा। 

बच्ची की मौत के बाद दादी बोली- सजा भुगतने को तैयार 
इतनी मात्रा में व्हिस्की पीने से बच्ची के शरीर में एल्कोहल का स्तर बिगड़ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि, रोक्सेन को अपनी गलती का अहसास बाद में हुआ और उसने पुलिस से कहा कि उससे बड़ी गलती हो गई। वह पूरे मामले की जिम्मेदारी लेती है और सजा भुगतने को तैयार है। उसकी वजह से सभी का जीवन बर्बाद हो गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

पत्नी ने सुहागरात पर पतिदेव को सैंडल से पीटा और भाग गई मायके, बत्ती-पानी कनेक्शन भी कराया गुल!

भयंकर गर्मी में दुल्हन से जयमाल स्टेज पर हुई एक गलती, दूल्हे ने भी गुस्से में तुरंत ले लिया बदला

'है मामला सनसनीखेज.. बाहर मत जाना', टीचर के इस टिप्स में है गर्मी से बचने का महामंत्र,

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

फील्ड मार्शल असीम मुनीर पर इमरान के आरोपों का आर्मी ने दिया जवाब, बताया 'मेंटली इल'
मुनीर को गिरफ्तार करें और भारत से माफी मांगे ट्रंप-पूर्व पेंटागन अफसर की चौंकाने वाली डिमांड क्यों?