
वर्ल्ड न्यूज। ईरान ने इजरायली संबंधी जहाज पर सवार पांच भारतीय नाविकों को गुरुवार को रिहा कर दिया है। कूटनीतिक विजय के तहत ईरान की ओर से जब्त इजरायल से जुड़े जहाज पर सवार पांच भारतीय नाविक जल्द ही भारत पहुंच जाएंगे। ईरान में भारतीय दूतावास की ओर से ये जानकारी दी गई है।
इजरायली अधिकारियों को भारत का धन्यवाद
इंडियन एंबेसी ने नाविकों की रिहाई के बारे में जानकारी साझा करने के साथ ही बंदर अब्बास स्थित एंबेसी और भारतीय वाणिज्य दूतावास के साथ बातचीत कर कॉर्डिनेट करने के लिए ईरान के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है। बताया गया है कि नाविक को रवाना कर दिया गया है।
13 अप्रैल को जब्त किया गया था मालवाहक जहाज
ईरान ने 13 अप्रैल को इजरायल से जुड़े जहाज को जब्त कर लिया था। इस जहाज में कुल 17 भारतीय नागरिक सवार थे। यह वास्तव में एक कंटेनर जहाज था। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स नेवी की ओर से होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इस कंटेनर जहाज को जब्त कर लिया गया था। इस जहाज को 12 अप्रैल को दुबई के तट से दूर होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते देखा गया था।
18 अप्रैल को पहले भी एक सेलर रिहा हुई थी
इससे पहले 18 अप्रैल को केरल के त्रिशूर की एन टेसा जोसेफ नाम की सेलर जो इजरायल से जुड़े जहाज के सीज किए जाने के बाद से ईरान में फंसी थी, को रिहा कर दिया गया था। वह सुरक्षित रूप से भारत वापस भी आ गई थी। ईरान की ओर से उठाए गए कदम की भारत ने सराहना की है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।