
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया है। हादसे में सेना के छह अधिकारी की मौत हुई। इनमें से दो मेजर रैंक के अधिकारी थे। हादसा बलूचिस्तान के हरनाई में खोस्ट के पास हुआ। मारे गए अधिकारियों में तीन एसपीजी के कमांडो थे।
पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने घटना की पुष्टि की है। ISPR ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों सहित सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई। आईएसपीआर ने हादसे के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है। बलूचिस्तान में 1 अगस्त को इसी तरह का हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था।
सेना के इन अधिकारियों की हुई मौत
1 अगस्त को भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
1 अगस्त को बलूचिस्तान के लास्बेला जिले में पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में कमांडर 12 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल सरफज अली सहित छह लोगों की मौत हुई थी। एक दिन बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ के पास मिला था। आईएसपीआर के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था।
यह भी पढ़ें- Video: ईरान में भाई के पार्थिव शरीर पर बहन ने काटकर डाले बाल, हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई थी मौत
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्ट पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने हादसे के बाद कहा है कि पाकिस्तान में हेलिकॉप्टर की उड़ान बहुत अधिक खतरनाक हो गई है। सेना के हेलिकॉप्टरों का इंजीनियरिंग मूल्यांकन आवश्यक हो गया है।
यह भी पढ़ें- F-16 fleet पैकेज पर जयशंकर ने उठाया सवाल-आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं, अमेरिका-पाक रिश्ते से कुछ भला नहीं हुआ
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।