पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान में हुआ क्रैश, दो मेजर समेत छह अधिकारी की मौत

पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) का एक हेलिकॉप्टर बलूचिस्तान के हरनाई में क्रैश हो गया। हादसे में दो मेजर समेत सेना के छह अधिकारियों की मौत हो गई है। बलूचिस्तान में 1 अगस्त को इसी तरह का हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था।  
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2022 6:11 AM IST / Updated: Sep 26 2022, 11:50 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सेना का एक हेलिकॉप्टर सोमवार को क्रैश हो गया है। हादसे में सेना के छह अधिकारी की मौत हुई। इनमें से दो मेजर रैंक के अधिकारी थे। हादसा बलूचिस्तान के हरनाई में खोस्ट के पास हुआ। मारे गए अधिकारियों में तीन एसपीजी के कमांडो थे। 

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने घटना की पुष्टि की है। ISPR ने बताया कि हेलिकॉप्टर क्रैश होने से दो पायलटों सहित सभी छह अधिकारियों की मौत हो गई। आईएसपीआर ने हादसे के कारण के बारे में जानकारी नहीं दी है। बलूचिस्तान में 1 अगस्त को इसी तरह का हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था।  

Latest Videos

सेना के इन अधिकारियों की हुई मौत

1 अगस्त को भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर 
1 अगस्त को बलूचिस्तान के लास्बेला जिले में पाकिस्तान सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में कमांडर 12 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल सरफज अली सहित छह लोगों की मौत हुई थी। एक दिन बाद हेलिकॉप्टर का मलबा मूसा गोथ के पास मिला था। आईएसपीआर के अनुसार यह हादसा खराब मौसम के कारण हुआ था। 

यह भी पढ़ें- Video: ईरान में भाई के पार्थिव शरीर पर बहन ने काटकर डाले बाल, हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान हुई थी मौत

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्ट पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने हादसे के बाद कहा है कि पाकिस्तान में हेलिकॉप्टर की उड़ान बहुत अधिक खतरनाक हो गई है। सेना के हेलिकॉप्टरों का इंजीनियरिंग मूल्यांकन आवश्यक हो गया है। 

यह भी पढ़ें- F-16 fleet पैकेज पर जयशंकर ने उठाया सवाल-आप किसे बेवकूफ बना रहे हैं, अमेरिका-पाक रिश्ते से कुछ भला नहीं हुआ
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता