लीबिया में आतंकियों द्वारा अगवा किए गए 7 भारतीय रिहा, जल्द लौटेंगे वतन

Published : Oct 12, 2020, 06:50 AM IST
लीबिया में आतंकियों द्वारा अगवा किए गए 7 भारतीय रिहा, जल्द लौटेंगे वतन

सार

 उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में अपहृत सात भारतीयों को छोड़ दिया गया है। ट्यूनीशिया में भारतीय दूत पुनीत रॉय कुंदल ने इस बात की जानकारी दी है। इन भारतीयों का अपहरण पिछले महीने 14 सितंबर को लीबिया के अस्सहवेरिफ इलाके से उस समय कर लिया गया, जब वे भारत वापस लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे जा रहे थे।

नई दिल्ली. उत्तर अफ्रीकी देश लीबिया में अपहृत सात भारतीयों को छोड़ दिया गया है। ट्यूनीशिया में भारतीय दूत पुनीत रॉय कुंदल ने इस बात की जानकारी दी है। इन भारतीयों का अपहरण पिछले महीने 14 सितंबर को लीबिया के अस्सहवेरिफ इलाके से उस समय कर लिया गया, जब वे भारत वापस लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे जा रहे थे। ये सभी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, गुजरात और बिहार के निवासी हैं।

गौरतलब है कि लीबिया में कंस्ट्रक्शन एंड ऑयल फील्ड सप्लाई कंपनी में काम करने वाले 7 भारतीय नागरिकों को आतंकियों ने अगवा कर लिया था। ये घटना उस समय अंजाम दी गई थी जब सातों भारतीय वतन लौटने के लिए त्रिपोली हवाईअड्डे अपर जा रहे थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने भी इस अपहरण की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा था अगवा किए गए नागरिकों का पता लगाने के साथ-साथ जल्द से जल्द उन्हें मुक्त कराने के हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। सभी नागरिक लीबिया में कंस्ट्रक्शन एंड ऑयल फील्ड सप्लाई कंपनी में काम करते थे।

लीबिया सरकार और अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से मांगी गई थी मदद 
गौरतलब है कि लीबिया में भारत का दूतावास नहीं है। पड़ोसी देश ट्यूनीशिया में भारतीय दूतावास ही लीबिया में भारतीय नागरिकों से जुड़े मामलों का प्रबंधन करता है। लीबिया सरकार और वहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय संगठनों से संपर्क कर भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने के लिए मदद मांगी गई थी। अब आतंकियों के चंगुल से छूटे भारतीयों के परिवार में खुशी की लहर है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

तेज तूफान..और टूट कर गिर गई 40 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, देखें VIDEO
तुर्की का ड्रोन, पाकिस्तान की साजिश, भारत का जवाब: ऑपरेशन सिंदूर में कैसे गिराया गया Yiha कामिकेज़?