
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में महिलाओं की आजादी को लेकर कट्टरपंथी मुसलमान आज भी पक्ष में नहीं है। अगर कोई लड़की पढ़-लिखकर कुछ बन जाती है, तो कट्टरपंथी लोग अभद्रता पर उतर आते हैं। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। पाकिस्तान के जाने-माने डॉक्टर जावेद इकबाल ने हाल में सर्जन में बनीं 7 लड़कियों का फोटो ट्वीट किया। इसे लेकर कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इनका कहना है कि डॉ. जावेद लड़कियों की बुद्धि भ्रष्ट कर रहे हैं।
कट्टरपंथियों ने किया ट्रोल
डॉ. जावेद ने इन लड़कियों के साथ फोटो ट्वीट करके लिखा कि कौन 'कौन कहता है कि सर्जरी लड़कियों के लिए नहीं है। ये सातों सर्जन हैं। डॉ. जावेद ने कृतज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि इन्हें ट्रेंड करने का मौका मिला।
इस ट्वीट के बाद कट्टरपंथियों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वे तर्क दे रहे हैं कि इससे लड़कियों की बुद्धि भ्रष्ट हो जाएगी। हालांकि लड़कियों के पक्ष में भी बड़ी संख्या में लोग आए हैं। कट्टरपंथियों का कहना है कि इन लड़कियों को सर्जन नहीं, पत्नी और मां बनने की जरूरत है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।