पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान शुक्रवार को कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया, जिसमें 97 यात्रियों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, इस हादसे में दो यात्री सुरक्षित बचे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में क्रू मेंबर्स सहित कुल 99 लोग सवार थे।
कराची. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान शुक्रवार को कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में 97 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि 2 लोग सुरक्षित बचे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान ने लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान लैंडिंग से ठीक 1 मिनट पहले क्रैश हो गया। इस विमान में 92 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 लोग सुरक्षित बचे हैं।
सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पीआईए के विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग से एक मिनट पहले ही विमान का संपर्क कंट्रौल रूम से कट गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घनाग्रस्त हुआ।
कई मकानों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक विमान एक गली में मकान की छतों से टकराया और वहीं क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई मकानों में भी आग लग गई है। कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान लोगों की सिर्फ आवाज सुनाई दी। इसके बाद कई किमी दूर तक लोगों को धुंआ उठता दिखा
10 साल पुराना था विमान
पीआईएपीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- प्लेन 10 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को-पायलट था। साथ ही तीन एयर होस्टेस भी थीं।
आखिरी बातचीत में पायलट ने कहा था- इंजिन फेल हो गया
विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है। इसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, लेकिन पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।