PAK के कराची में लैंडिंग से 1 मिनट पहले क्रैश हुआ था यात्री विमान; 99 में से 97 की मौत, 2 सुरक्षित बचे

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान शुक्रवार को कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया, जिसमें 97 यात्रियों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। वहीं, इस हादसे में दो यात्री सुरक्षित बचे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान में क्रू मेंबर्स सहित कुल 99 लोग सवार थे। 

Asianet News Hindi | Published : May 23, 2020 2:43 AM IST / Updated: May 23 2020, 08:43 AM IST

कराची. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन (पीआईए) का यात्री विमान शुक्रवार को कराची के जिन्ना एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में 97 लोगों के मौत की पुष्टि की जा चुकी है। जबकि 2 लोग सुरक्षित बचे हैं। दुर्घटनाग्रस्त विमान ने लाहौर से कराची के लिए उड़ान भरी थी। इस दौरान लैंडिंग से ठीक 1 मिनट पहले क्रैश हो गया। इस विमान में 92 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे, जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई है। जबकि  2 लोग सुरक्षित बचे हैं। 

सिविल एविएशन अथॉरिटी के मुताबिक, पीआईए के विमान ने लाहौर से उड़ान भरी थी। लेकिन लैंडिंग से एक मिनट पहले ही विमान का संपर्क कंट्रौल रूम से कट गया। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घनाग्रस्त हुआ।

Latest Videos

कई मकानों में लगी आग 

जानकारी के मुताबिक विमान एक गली में मकान की छतों से टकराया और वहीं क्षतिग्रस्त हो गया। इससे कई मकानों में भी आग लग गई है। कई वाहन भी आग की चपेट में आ गए। इस दौरान लोगों की सिर्फ आवाज सुनाई दी। इसके बाद कई किमी दूर तक लोगों को धुंआ उठता दिखा

10 साल पुराना था विमान

पीआईएपीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- प्लेन 10 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को-पायलट था। साथ ही तीन एयर होस्टेस भी थीं। 

आखिरी बातचीत में पायलट ने कहा था- इंजिन फेल हो गया

विमान के पायलट की एयर ट्रैफिक कंट्रोल से बातचीत का आखिरी ऑडियो सामने आया है। इसमें पायलट ने कहा था कि इंजन फेल हो गया है। अधिकारियों ने लैंडिंग के लिए दोनों रनवे खाली करवा लिए थे, लेकिन पायलट ने विमान घुमा दिया। एटीसी का कहना है कि पायलट ने किस वजह से ऐसा किया, यह अभी जांच का विषय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'किसी माई के लाल में नहीं हिम्मत...' CM योगी ने सुनाई खरी-खरी #Shorts
'अंग्रेजी नहीं जानते हमारे CM' अखिलेश यादव ने बताया पेट दर्द और नफरत का कारण
देश के 51वें मुख्य न्यायधीश बने जस्टिस संजीव खन्ना, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
केंद्रीय मंत्री को ये क्या बोल गए कर्नाटक के मिनिस्टर? इस्तीफे तक आ गई बात
दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले Arvind Kejriwal ने कांग्रेस को दे दिया बड़ा झटका