Shocking: मेक्सिकों में 7.7 तीव्रता के भूकंप से हिलीं बिल्डिंग्स,1985 व 2017 में ठीक इसी दिन मचा था कोहराम

पश्चिमी मेक्सिको(western mexico) में सोमवार (19 सितंबर) को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। मेक्सिको प्रशांत तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिल गईं। 

Amitabh Budholiya | Published : Sep 20, 2022 1:38 AM IST / Updated: Sep 20 2022, 07:10 AM IST

वर्ल्ड न्यूज. पश्चिमी मेक्सिको(western mexico) में सोमवार (19 सितंबर) को भूकंप (Earthquake) के कई तगड़े झटके महसूस किए गए। मेक्सिको प्रशांत तट पर 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिल गईं। पोल टूटने से बिजली गुल हो गई।यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने मेक्सिको के तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि लहरें ज्वार के स्तर से 1 से 3 मीटर (3 से 9 फीट) ऊपर तक पहुंच सकती है। लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

इसी दिन पहले भी आ चुके हैं भूकंप
यह भूकंप मेक्सिको सिटी के आसपास पिछले दो भूकंपों की वर्षगांठ(19 सितंबर) के ठीक मौके पर आया है। 1985 में  आए विनाशकारी भूकंप में 10,000 से अधिक लोग मारे गए थे, जबकि 2017 में आए भूकंप में 360 से अधिक लोगों की जान गई थी। भूकंप सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे मिचोआकन और कोलिमा राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्र में तट के पास आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, यह भूकंप करीब 15 किमी (9 मील) की गहराई पर 7.7 तीव्रता के साथ आया था। मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि राजधानी में भूकंप के झटके के बाद फिलहाल किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Latest Videos

लोगों में दहशत का माहौल
प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि इस भूकंप से राजधानी में कोई महत्वपूर्ण फिजिकल डैमेज नहीं हुआ है, हालांकि कुछ क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई है। मंज़ानिलो, कोलिमा( Manzanillo, Colima) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसी क्षेत्र की कई इमारतों में स्ट्रक्चरल डैमेज हुआ है।मिचोआकेन, जलिस्को वाई ग्युरेरो(Michoacán, Jalisco y Guerrero) में भी बिल्डिंग्स में दरारें पड़ गईं।

राष्ट्रीय भूकंपीय सेवा(The National Seismological Service) ने दोपहर 1:05 बजे 6.8 तीव्रता के झटके की सूचना दी। सेंट्रल टाइम के बाद 7.7 तीव्रता का भूकंप सेकेंड बाद आया (शुरू में 7.4 तीव्रता का अनुमान)। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे कई छोटे झटके आए, जिनकी तीव्रता 5.1 से 5.3 के बीच थी। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र( U.S. Tsunami Warning Cente) ने भूकंप के केंद्र के पास के क्षेत्र के लिए सुनामी के खतरे की चेतावनी जारी की है, जिसमें कोलकोमन, मिचोआकेन में भूकंप के 300 किलोमीटर के भीतर कोई भी तटीय क्षेत्र शामिल है। चेतावनी मंज़ानिलो, कोलिमा सहित कई शहरी क्षेत्रों पर लागू होती है; लाज़ारो कर्डेनस, मिचोआकेन; और जिहुआतानेजो, ग्युरेरो। तटीय निवासियों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि समुद्र में बड़ी उछाल आ सकती है।

यह भी पढ़ें
ताइवान में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है, CWB ने जारी किया अलर्ट
अजीब हुई बांग्लादेश की इस 'मछली रानी' की कहानी, रेट सुन लोगों के हाथ से फिसल रही है, पढ़िए ये माजरा क्या है?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts