- Home
- World News
- ताइवान में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है, CWB ने जारी किया अलर्ट
ताइवान में भारी तबाही मचाने वाले भूकंप का खतरा अभी टला नहीं है, CWB ने जारी किया अलर्ट
ताइपे(Taipei). ताइवान के दक्षिण-पूर्वी तट पर शनिवार से लेकर सोमवार तक भूकंप के कई झटके महसूस किए जा चुके हैं। भूकंप(earthquake) के बाद सुनामी(tsunami) की आशंका जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। इस भूकंप ने ताइवान में भारी तबाही मचाई है। ताइवान में (सोमवार) सुबह 11 बजे तक, दक्षिण-पूर्वी ताइतुंग काउंटी में पिछले दिन आए 6.8 तीव्रता के भूकंप के बाद 70 से अधिक झटके दर्ज किए गए, जिसमें हुलिएन में 5.9 तीव्रता का झटका शामिल है। सेंट्रल वेदर ब्यूरो (Central Weather Bureau-CWB) के भूकंप विज्ञान केंद्र(Seismological Center) के अनुसार अभी खतरा टला नहीं है। भूकंप के झटके फिर महसूस हो सकते हैं। लिहाजा, लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। देखिए कुछ तस्वीरें...

राज्य द्वारा संचालित ताइवान रेलवे प्रशासन (टीआरए) के अनुसार, रविवार को दो पूर्वी काउंटी में भूकंप की एक सीरिज के बाद हुलिएन और ताइतुंग स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं को रोकना पड़ा।
पूर्वी ताइवान में कल(18 सितंबर) दोपहर 2:44 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की खबर है। मरने वाला हुलिएन काउंटी के यूली टाउनशिप में सीमेंट फैक्ट्री का वर्कर है। कम से कम 79 लोग घायल हुए हैं।
इससे पहले ताइतुंग काउंटी के चिहशांग टाउनशिप में केंद्रित भूकंप से हुलिएन में एक अपार्टमेंट इमारत और दो पुल ढह गए। यह इस साल देश में अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था, जो शनिवार देर रात 6.4 तीव्रता का था।
हुलिएन के फुली टाउनशिप में डोंगली स्टेशन पर मलबा गिरने के बाद त्ज़े-चियांग लिमिटेड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जबकि फुली में डोंगली और डोंगझू स्टेशनों के बीच उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर जाने वाली लाइनों को ट्रैक क्षति का सामना करना पड़ा। डोंगली और डोंगज़ू के बीच एक मेंटेनेंस इंजन भी पटरी से उतर गया था।
भूकंप विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, (सोमवार की सुबह) तक 70 से अधिक झटके आ चुके थे, जिनमें से सबसे बड़ा 5.9 तीव्रता का था। सीडब्ल्यूबी के अनुसार, सोमवार सुबह 10:07 बजे आए 5.9 तीव्रता के झटके का केंद्र हुलिएन के झुओक्सी टाउनशिप में 13.4 किमी की गहराई में स्थित था।
भूकंप से ताइवान में भारी नुकसान पहुंचा है। इमारतें गिर गईं। पुल ढह गए। अन्यइ इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है।
ताइवान में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं। इससे सुनामी जैसे खतरे की आशंका भी बढ़ गई है। इस तरह ढह गईं बिल्डिंग्स।
ताइवान में फिर से भूकंप के अलर्ट को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है। लोगों को अलर्ट किया गया है। हालांकि भूकंप से जान का नुकसान न के बराबर हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।