इमरान खान की पार्टी के नेता आमिर लियाकत की मौत, दरवाजा तोड़कर रूम में घुसे लोग, तब तक हो गई देर

इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और पाकिस्तान के प्रसिद्ध टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वह 49 साल के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के नेता और जानेमाने टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घर के लोग दरवाजा तोड़कर उनके रूम में गए, लेकिन तब तक देर हो गई थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

आमिर लियाकत की मौत 49 साल की उम्र में हुई। वह पाकिस्तान के पूर्व नेशनल असेंबली (एमएनए) सदस्य थे। उनकी मौत कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। लियाकत कराची के खुदाद कॉलोनी में स्थित अपने घर में बेहोश पाए गए थे। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लियाकत बुधवार रात से ही असहज थे। हालांकि उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था।

Latest Videos

चीख सुन घर के लोगों ने तोड़ा दरवाजा
लियाकत के कर्मचारी जावेद ने कहा कि गुरुवार सुबह लियाकत के कमरे से चीख-पुकार सुनी गई। कमरा अंदर से बंद था। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उनके घरेलू कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद लोग अंदर गए तो देखा कि लियाकत बेसुध पड़े थे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो गई थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद लियाकत को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- Pakistan Hindu Temple: कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, अल्पसंख्यकों में बना डर का माहौल

पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया गया है। पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के बाद उसके बेडरूम की घेराबंदी कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए परिवार की अनुमति ले ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पुलिस आमिर के ड्राइवर जावेद का बयान लेगी। उसी ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी थी। लियाकत के अंतिम संस्कार के समय की घोषणा बाद में की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में रात 10 बजे के बाद नहीं होगी शादी ना कोई पार्टी.. बिजली संकट के बीच शहबाज सरकार का बड़ा फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute