इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता और पाकिस्तान के प्रसिद्ध टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। वह 49 साल के थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कराची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के नेता और जानेमाने टीवी होस्ट आमिर लियाकत (Aamir Liaquat) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। घर के लोग दरवाजा तोड़कर उनके रूम में गए, लेकिन तब तक देर हो गई थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आमिर लियाकत की मौत 49 साल की उम्र में हुई। वह पाकिस्तान के पूर्व नेशनल असेंबली (एमएनए) सदस्य थे। उनकी मौत कराची में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई। लियाकत कराची के खुदाद कॉलोनी में स्थित अपने घर में बेहोश पाए गए थे। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार लियाकत बुधवार रात से ही असहज थे। हालांकि उन्होंने अस्पताल जाने से इनकार कर दिया था।
चीख सुन घर के लोगों ने तोड़ा दरवाजा
लियाकत के कर्मचारी जावेद ने कहा कि गुरुवार सुबह लियाकत के कमरे से चीख-पुकार सुनी गई। कमरा अंदर से बंद था। जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो उनके घरेलू कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद लोग अंदर गए तो देखा कि लियाकत बेसुध पड़े थे। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो गई थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद लियाकत को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Pakistan Hindu Temple: कराची के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, अल्पसंख्यकों में बना डर का माहौल
पुलिस ने आमिर लियाकत की मौत की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उसके घर की भी तलाशी ली है। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने का फैसला लिया गया है। पुलिस ने सबूत इकट्ठा करने के बाद उसके बेडरूम की घेराबंदी कर दी है। पोस्टमार्टम के लिए परिवार की अनुमति ले ली गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की रिपोर्ट तैयार की जाएगी। पुलिस आमिर के ड्राइवर जावेद का बयान लेगी। उसी ने घटना के बारे में पुलिस को खबर दी थी। लियाकत के अंतिम संस्कार के समय की घोषणा बाद में की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में रात 10 बजे के बाद नहीं होगी शादी ना कोई पार्टी.. बिजली संकट के बीच शहबाज सरकार का बड़ा फैसला